मुंगेर : नगर निकाय चुनाव का मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गयाी मतगणना के लिए जहां सुबह 6 बजे से ही आरडी एंड डीजे कॉलेज के मुख्य द्वार पर मतगणना कमिर्यों की कतारें लग गयी़ वहीं मुंगेर तथा जमालपुर के मतगणना कक्ष भी सारी सुविधाओं से लैस हो चुका […]
मुंगेर : नगर निकाय चुनाव का मतगणना मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गयाी मतगणना के लिए जहां सुबह 6 बजे से ही आरडी एंड डीजे कॉलेज के मुख्य द्वार पर मतगणना कमिर्यों की कतारें लग गयी़ वहीं मुंगेर तथा जमालपुर के मतगणना कक्ष भी सारी सुविधाओं से लैस हो चुका था़
जैसे- जैसे मतगणना का कार्य आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे विजयी होने वाले प्रत्याशियों तथा उसके समर्थकों का उत्साह भी परवान चढ़ने लगा़ दोपहर होते-होते दोनों ही नगर निकाय के सभी सीटों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया. मतगणना स्थल डीजे कॉलेज के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ लगी थी. ज्योंही प्रत्याशियों के विजयी की घोषणा किया जाता वैसे ही समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाने लगते थे.
सुरक्षा की थी चाक चौबंद व्यवस्था
मतगणना स्थल डीजे कॉलेज में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था थी. इसके लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये थे. अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा एवं एएसपी अभियान राणा नवीन खुद मुख्य द्वार की सुरक्षा का कमान संभाले हुए थे. सभी प्रत्याशी, उनके अभ्यर्थी एवं मतगणना प्रतिनिधि को सुरक्षा के बीच ही प्रवेश दिया जाता था. सुबह 6 बजे से ही आरडी एंड डीजे कॉलेज के मुख्य द्वार पर मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए लंबी कतार लग गयी़ मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकमिर्यों ने बारी-बारी से प्रत्येक मतगणना कर्मी, प्रत्याशी सहित अन्य लोगों की गहन तलाशी ली़ वहीं महिलाओं की तलाशी के लिए अलग से महिला पुलिस बल को भी मुख्य द्वार पर तैनात किया गया था़ किसी के पास यदि मोबाइल फोन या कोई आपत्तिजनक सामग्री पायी जाती थी तो उसे उसी क्षण गेट से बाहर कर दिया जाता था़
मतगणना पर शांतिपूर्ण व स्वच्छ गणना के लिए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती लगातार केंद्रों का भ्रमण कर रहे थे. ताकि हर प्रकार की व्यवस्था चाक चौबंद बना रहे. मतगणना के दौरान जमालपुर के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ कुंदन कुमार काफी तेज गति से मतगणना कार्य को संपन्न कराने में सफल रहे. जबकि मुंगेर की गति काफी धीमी रही.
विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में दिखा उत्साह
जैसे- जैसे प्रत्याशियों का परिणाम आते जा रहा था, वैसे- वैसे विजयी प्रत्याशियों तथा उसके समर्थकों की भारी भीड़ में उत्साह बढ़ते ही जा रही था़ कई प्रत्याशियों को तो प्रमाण पत्र मिलने के पूर्व ही उसके समर्थकों ने फूलमाला पहना कर जश्न मनाना आरंभ कर दिया़ समर्थक एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर तथा मिठाइयां खिला कर बधाई दे रहे थे़ वहीं समर्थकों की भीड़ को काबू करने में सुरक्षा बल को भी काफी पसीना बहाना पड़ा़ मतगणना के बाद जो प्रत्याशी विजयी घोषित हो रहे थे उनके समर्थकों की भीड़ बाहर जुटती जा रही थी. जबकि पराजित होने वाले प्रत्याशी चुपचाप मतगणना केंद्र से समर्थकों से बाहर निकलते जा रहे थे.
इवीएम में गड़बड़ी से परेशान रहे प्रत्याशी
यूं तो चुनाव का परिणाम इवीएम मशीन के माध्यम से ही होना था. लेकिन कई टेबुल पर इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण कई प्रत्याशियों को आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ा. वार्ड नंबर 19 के मतगणना टेबुल पर जब इवीएम मशीन को लाया गया तो बैटरी हाई के कारण लगभग बीस मिनट तक उसमें तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी और परिणाम प्राप्त करने में परेशानी हो रही थी. जिसके कारण प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज हो गयी थी. यही हाल वार्ड संख्या 42 में भी रहा. जहां लगभग दस मिनट तक प्रत्याशी चुनाव परिणाम जानने के लिए परेशान रहे.