हवेली खड़गपुर : कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा सरसों तेल सहित मालवाहक वाहन को खड़गपुर थाना पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में तेल मालिक सहित तीन पर खाद्य अधिनियम की धारा 7 ईसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने बुधवार को छापामारी के दौरान वाहन संख्या बीआर 08जी/3163 की जांच की गयी. जांच के क्रम में पाया गया कि बिना बिल के कालाबाजारी के लिए सरसों तेल ले जाया जा रहा है.
सरसों तेल सहित तेल वाहन को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. मार्केटिंग ऑफिसर शिवनाथ प्रसाद के बयान पर वाहन चालक गंगटा निवासी अनिल यादव, खड़गपुर के तेल मालिक संतोष कुमार केशरी, तारापुर के अवध किशोर गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. साथ ही शंकर ब्रांड के सरसों तेल 5 लीटर × 4 का 15 कार्टून, 2 लीटर × 8 का 10 कार्टून, नेचर फ्रेस फोर्च्यून 500 एम एल × 24 का 10 कार्टून, विसाइल सरसों तेल 15 टीन, साश्री फार्चून 105 टीन जब्त किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.