तारापुर : तारापुर प्रखंड के कसबा गांव में रविवार की शाम बोरिंग करने के दौरान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक धोबई पंचायत के औरंगा निवासी मुकेश सिंह बताया जाता है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने तारापुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग को रणगांव गांव के समीप जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया. मृतक के परिजन मुकेश की मौत को हत्या करार दे रहा है.
Advertisement
बोरिंग करने के दौरान मजदूर की मौत, जाम
तारापुर : तारापुर प्रखंड के कसबा गांव में रविवार की शाम बोरिंग करने के दौरान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक धोबई पंचायत के औरंगा निवासी मुकेश सिंह बताया जाता है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने तारापुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग को रणगांव गांव के समीप जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों […]
बताया जाता है कि मुकेश सिंह को कसबा गांव के शंभु सिंह ने शिव कुमार झा के यहां बोरिंग करने के लिए बुलाकर ले गया था. उनके साथ तेघड़ा के पवन सिंह, औरंगा के अरविंद सिंह भी काम कर रहा था. परिजनों के मुताबिक मुकेश की मौत भारी चीज से चोट लगने के कारण हुई है. परिजन को आरोप था कि घटना के बाद शंभु सिंह ने कोई जानकारी परिवार वालों को नहीं दी और मुकेश के घायल होने पर उसका समुचित इलाज कराने के बजाय इधर-उधर छिपाने में लगा दिया.
रात में जब सभी लोग सो गये तो घर के बाहर मुकेश का लाश छोड़ कर चुपके से वे लोग खिसक गये. प्रात: जब घर के बाहर लोगों ने मुकेश का शव देखा तो हो-हंगामा होने लगा. परिजनों पर पहाड़ टूट पड़ा और परिवार में कोहराम मच गया. इधर घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने रणगांव गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम हटाने जब तारापुर, असरगंज एवं हरपुर पुलिस पहुंची तो उसे ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार भारती एवं डीएसपी टीएन विश्वास के पहुंचने पर जाम हटाया गया. इधर इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने शंभु सिंह सहित अन्य के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement