31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी में बाधक बने, तो कार्रवाई तय

क्राइम मीटिंग. रेल पुलिस की बनी विशेष टीम मुंगेर : रेल मार्ग से होने वाले शराब की तस्करी को रोकने के लिए रेल पुलिस ने व्यापक कार्ययोजना तैयार की है और किसी भी कीमत पर बिहार के बंगाल व झारखंड से जुड़े क्षेत्रों से शराब को राज्य में आने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए रेल […]

क्राइम मीटिंग. रेल पुलिस की बनी विशेष टीम

मुंगेर : रेल मार्ग से होने वाले शराब की तस्करी को रोकने के लिए रेल पुलिस ने व्यापक कार्ययोजना तैयार की है और किसी भी कीमत पर बिहार के बंगाल व झारखंड से जुड़े क्षेत्रों से शराब को राज्य में आने नहीं दिया जायेगा. इसके लिए रेल थानाध्यक्ष विशेष चौकसी बरतें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें जमालपुर के रेल पुलिस अधीक्षक स्वप्ना मेश्राम ने शनिवार को मुंगेर जिला परिषद सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में कही.
रेल पुलिस के थानाध्यक्षों, इंस्पेक्टर व पुलिस उपाधीक्षकों को स्पष्ट हिदायत दी गयी कि शराब के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाय. साथ ही रेल क्षेत्र में अपराधियों व हथियार तस्करों पर भी विशेष निगरानी रखी जाय. शराबबंदी की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि वे रेल क्षेत्र में शराब माफियाओं को चिह्नित कर सूची तैयार करें और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलायें. वे खुद हर सप्ताह कार्रवाई की समीक्षा करेंगी.
रेल एसपी ने मुख्यालय से लेकर अनुमंडल स्तर पर स्पेशल टीम का गठन किया है. इसमें एसआइ सहित छह जवानों को शामिल किया गया है. टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी करेंगे. अनुमंडल स्तर पर गठित टीम के कार्यों की मॉनीटरिंग डीएसपी करेंगे. जबकि मुख्यालय स्तर पर बनी टीम की वे खुद मॉनीटरिंग करेंगी. उन्होंने कहा कि ट्रेन मार्ग से किसी भी कीमत पर शराब की ढुलाई नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने पिछले दिनों सीएम द्वारा दिये गये शराबबंदी के निर्देशों की जानकारी दी और कहा कि लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी. मौके पर रेल पुलिस उपाधीक्षक जमालपुर शिवेंदु कुमार अनुभवी सहित किऊल के रेल पुलिस उपाधीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें