संग्रामपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से संग्रामपुर के बढ़ौनिया पंचायत में विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. शिलान्यास के साथ ही अशोका कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया. प्रस्तावित स्थल पर चहारदीवारी निर्माण के साथ-साथ मिट्टी भरने का कार्य कराया जा रहा है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के कुंदन सिंह ने बताया कि 6 माह में निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. कनीय अभियंता विपिन बिहारी लाल ने बताया कि यह उपकेंद्र उपयोगी साबित होगा.
इसके बनने से बढ़ौनिया, रामपुर, बलिया, दीदारगंज, दुर्गापुर एवं दुरमट्ठा पंचायतों को विद्युत आपूर्ति की जायेगी. इससे विद्युत प्रवाह की लंबाई कम होने के कारण फॉल्ट की समस्या में कमी आयेगी. यह विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवीए का है. इसमें दो फीडर कृषि कार्य के लिये अलग से लगाया जायेगा. जिससे केवल कृषि कार्य के लिए बिजली की आपूर्ति की जायेगी.