मुंगेर : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुवार को जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई़ जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये़ परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ घायलों के बयान पर प्राथमिक दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट आधा दर्जन घायल, भरती
मुंगेर : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुवार को जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई़ जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये़ परिजनों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ घायलों के बयान पर प्राथमिक दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हेमजापुर थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव […]
हेमजापुर थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव निवासी हरेराम यादव तथा पड़ोसी मुनीलाल यादव के बीच जमीनी विवाद को लेकर विवाद होने लगा. बात इतनी बढ़ गयी कि काफी संख्या में दोनों पक्षों के लोग वहां जुट गये तथा दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी़ जिसमें हरेराम यादव, उमेश यादव की पत्नी द्रोपदी देवी, पुत्र रणवीर कुमार व दिवाकर कुमार तथा कारेलाल यादव का पुत्र रोशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया़ जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़
वहीं हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के लड़ूई गांव निवासी बुद्धन साव तथा उसके भाई गुलेंजर साव के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई़ जिसमें बुद्धन साव की पत्नी पिंकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी़ उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ पुलिस दोनों ही मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement