संग्रामपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में एक एएनएम की सौदेबाजी के कारण नवजात की मौत का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर श्रीपुर गांव के संजय मंडल ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर एएनएम पर उचित कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि संजय मंडल प्रसव के लिए अपनी बेटी सोनी देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया. शाम 06:30 बजे उसकी बेटी को लड़का हुआ और उस समय वह जीवित था.
उस समय ड्यूटी पर एएनएम किरण देवी मौजूद थी. बच्चे को जब ऑक्सीजन लगाने की बात आयी तो एएनएम ने कहा कि यहां ऑक्सीजन नहीं है. पेसेंट एवं बच्चे को एक घंटे रोक दिया गया. जब उन्होंने डॉक्टर साहब को ऑक्सीजन नहीं लगाने की बात बतायी तो डॉक्टर ने कहा कि ऑक्सीजन उपलब्ध है. एएनएम ने कहा कि 12 हजार देंगे तो ऑक्सीजन लगायेंगे. तब संजय मंडल ने पैसे देने में असमर्थता जतायी. तब एएनएम ने कहा कि तब मेरे पास कोई उपाय नहीं है.
पुन: जब डॉक्टर साहब के पास गये तो उन्होंने एक स्टाफ को भेजा. लेकिन तब तक बच्चा मर चुका था. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रसव के लिए सोनी देवी को एडमिट किया गया था. परंतु तीन बजे वह अस्पताल से चली गयी. शाम में जब पुन: अस्पताल आयी तो उन्हें बताया गया कि ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो उन्होंने कंपाउंडर सरफराज को ऑक्सीजन लगाने को भेजा. परंतु तब तक बच्चा मर चुका था. इसकी वे जांच कराकर कार्रवाई करेंगे.