28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार तस्कर नेटवर्क को धवस्त कर रही पुलिस, मिली सफलता

मुंगेर से लेकर झारखंड तक मुंगेर पुलिस कर रही छापेमारी मुंगेर : हथियार तस्करी नेटवर्क को धवस्त करने में मुंगेर पुलिस पिछले तीन दिनों से छापेमारी अभियान चला रखी है. मुंगेर से लेकर झारखंड तक मुंगेर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. माना जा रहा है कि तीन महिला […]

मुंगेर से लेकर झारखंड तक मुंगेर पुलिस कर रही छापेमारी

मुंगेर : हथियार तस्करी नेटवर्क को धवस्त करने में मुंगेर पुलिस पिछले तीन दिनों से छापेमारी अभियान चला रखी है. मुंगेर से लेकर झारखंड तक मुंगेर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. माना जा रहा है कि तीन महिला व चार पुरुष हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 50 से भी अधिक निर्मित पिस्टल व हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार की रात मुंगेर पुलिस की विशेष टीम द्वारा कासिम बाजार थाना क्षेत्र के फौजदारी बाजार में छापेमारी कर पेशे से धोबी का काम करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 35 पिस्टल बरामद हुआ था. उसकी निशानदेही पर मुंगेर के आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी की गयी. जिसमें दो महिला एवं तीन व्यक्ति को तस्करी में संलिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं बांका जिला के रजौन से भी एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
फौजदारी बाजार में पकड़ी गयी महिला तस्कर का नेटवर्क मुंगेर ही नहीं पूरे बिहार एवं झारखंड में फैला हुआ है. उसके निशानदेही पर झारखंड के कई जिलों में बुधवार एवं गुरुवार को छापेमारी की गयी. कहा जा रहा है कि झारखंड के साहेबगंज में छापेमारी के दौरान मुंगेर पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किया. एसपी आशीष भारती ने बताया कि अभी छापेमारी चल ही रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें