निरीक्षण. डीआरएम व सांसद ने जमालपुर स्टेशन पर लिया यात्री सुविधा का जायजा, कहा
Advertisement
2018 तक दोहरीकरण कार्य होगा पूरा
निरीक्षण. डीआरएम व सांसद ने जमालपुर स्टेशन पर लिया यात्री सुविधा का जायजा, कहा मंडल रेल प्रबंधक मोहित सिन्हा और मुंगेर की सासंद वीणा देवी ने जमालपुर स्टेशन पर यात्री सुविधा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कहलगांव से भागलपुर रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य आगामी वर्ष 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा. […]
मंडल रेल प्रबंधक मोहित सिन्हा और मुंगेर की सासंद वीणा देवी ने जमालपुर स्टेशन पर यात्री सुविधा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कहलगांव से भागलपुर रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य आगामी वर्ष 2018 तक पूरा कर
लिया जायेगा.
जमालपुर : मंडल रेल प्रबंधक मोहित सिन्हा ने अंदेशा व्यक्त की कि जमालपुर के पास के बरियाकोल सुरंग के समानांतर जब तक दूसरे सुरंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं कर लिया जाता, तब तक दोहरी लाइन का लाभ नहीं होगा.
डीआरएम ने बताया कि सुरंग बनाने के लिए अनेकों मंत्रालयों में समन्वय की आवश्यकता है. इसके लिये वहां उपस्थित सांसद से उन्होंने दबाव बनाने की भी अपील की. जमालपुर में तैयार वाइ-लेग में कुछ तकनीकी खराबी है, उसे इंजीनियरिंग विभाग दुरुस्त कर रहा है. जैसे ही इसे दुरुस्त कर इंजीनियरिंग विभाग ऑपरेटिंग विभाग को सौंपेगा, वाई-लेग पर यात्री ट्रेनों के परिचालन के लिए सीआरएस द्वारा निरीक्षण किया जायेगा तथा उसके बाद यात्री ट्रेनों का परिचालन संभव हो पायेगा.
उन्होंने अलबत्ता इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बतायी. परंतु उन्होंने स्पष्ट किया कि जमालपुर में यार्ड मोडिफिकेशन तथा रूट रिले इंटरलॉकिंग का कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा. उनके साथ सीनियर डीइएन (कॉर्डिनेशन) शैलेश कुमार, सीनियर डीसीएम ए जफर, सीनियर डीइइ अभय कुमार गुप्ता, उप मुख्य अभियंता (निर्माण) जीतेंद्र कुमार तथा एसएस सुधीर कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement