मुंगेर/रूपौली : पूर्णिया जिले के रुपौली से अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने मुंगेर आये तालिमी मरकज के एक शिक्षक की रविवार की सुबह हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब वह प्रात: किला परिसर में टहल रहे थे. तभी अचानक हृदयगति रुक जाने से उसकी हालत बिगड़ गयी़ उन्हें स्थानीय […]
मुंगेर/रूपौली : पूर्णिया जिले के रुपौली से अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने मुंगेर आये तालिमी मरकज के एक शिक्षक की रविवार की सुबह हृदय गति रुकने से मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब वह प्रात: किला परिसर में टहल रहे थे. तभी अचानक हृदयगति रुक जाने से उसकी हालत बिगड़ गयी़ उन्हें स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया,
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़
बताया जाता है कि पूर्णिया जिला के रुपौली निवासी तालिमी मरकज के शिक्षक मो. कुदुश अपनी बच्चियों का राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय छोटी केलाबाड़ी में नामांकन करवाने के लिए शनिवार को मुंगेर आये थे. रविवार की सुबह वह किला परिसर में टहल रहे थे. प्रमंडलीय कार्यालय के समीप जैसे ही वह पहुंचा कि उसकी हृदय गति अचानक रुक गयी़ इसके कारण वह वहीं सड़क पर गिड़ पड़े. शिक्षक को सड़क पर गिड़ता देख वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया,
जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़ जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें शव सौंप दिय गया़ इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया.