पगला ने स्वीकारी हत्या में अपनी संलिप्तता
Advertisement
मंगलवार को दो लोगों ने घर घुस कर मारी थी गोली
पगला ने स्वीकारी हत्या में अपनी संलिप्तता गिरफ्तार पगला यादव ने कहा कि वह यूपी में काम करता था. वहां एक फैक्टरी में आइडी प्रूफ मांगा. जिसके बाद वह लौट कर गांव चला आया. उसने बताया कि मनोहर फोटो खींचने और आधार कार्ड बनवाने का काम करता है और मैं उसके पास आधार कार्ड बनाने […]
गिरफ्तार पगला यादव ने कहा कि वह यूपी में काम करता था. वहां एक फैक्टरी में आइडी प्रूफ मांगा. जिसके बाद वह लौट कर गांव चला आया. उसने बताया कि मनोहर फोटो खींचने और आधार कार्ड बनवाने का काम करता है और मैं उसके पास आधार कार्ड बनाने पहुंचा. मनोहर ने राशन कार्ड की फोटो कॉपी मांगी. मनोहर दो पिस्तौल लाया और कहा कि चलोंअधिवक्ता की हत्या करनी है.
तुम्हें इस काम के लिए 50 हजार रुपये देंगे. उसके साथ मैं जलधर यादव के घर गया. जहां मनोहर से उसका विवाद हुआ और मनोहर ने अधिवक्ता को गोली मार दी. तब मैंने भी उसे गोली मार दी. मेरे ऊपर कर्ज था और 50 हजार रुपये के लिए मैंने उसके साथ हत्या को अंजाम दिया. उसने बताया कि अधिवक्ता की बेटी और मनोहर के बीच प्रेम प्रसंग है. यह पूरा गांव जानता है.
मुंगेर : हेरूदियारा निवासी अधिवक्ता जलधर यादव की हत्या के विरोध में गुरुवार को मुंगेर विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय हड़ताल किया और अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा. इस कारण मुंगेर व्यवहार न्यायालय में किसी भी प्रकार के न्यायिक कार्यों का संचालन नहीं हो पाया. विधिज्ञ संघ तदर्भ समिति के महासचिव अभिमन्यु मंडल ने कहा कि अधिवक्ता जलधर की हत्या अत्यंत ही दुखद है और संघ इसकी तीव्र भर्त्सना करता है.
वरीय अधिवक्ता यदुनंदन झा ने सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य नहीं किये जाने से व्यवहार न्यायालय में एक ओर जहां मामलों की सुनवाई नहीं हुई. वहीं न्यायिक कामकाज पूरी तरह ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement