कटोरिया : अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में जकड़े कटोरिया बाजार में सोमवार को बड़ी दुर्घटना घटित होते-होते बची. बाजार के बांका रोड में बिजली के सामानों से लदी एक ओवरलोड ट्रैक्टर के गुजरने के दौरान भागलपुर से आ रही हरिओम महावीरा बस की खिड़की का शीशा टूट गया. इस क्रम में दोनों वाहनों के एक साथ खड़ा हो जाने से जाम की स्थिति बन गयी.
दोनों वाहनों के चालकों के बीच हुए विवाद एवं निबटारा के बीच करबी पौने घंटे तक सड़क जाम ही रहा. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. भीषण गर्मी में जाम में फंसे यात्रियों को काफी कठिनाईयां झेलनी पड़ी. मालूम हो कि कटोरिया बाजार में अतिक्रमण एवं वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण प्रत्येक दिन जाम की समस्या से आम जनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र इस समस्या का ठोस निदान करने की मांग की है.