28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट लदे ट्रैक्टर ने नवमी कक्षा के छात्र को रौंदा, मौत

कोिचंग से पढ़ाई कर लौट रहा था रामानंद मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरबाजा रोड में मंगलवार को ईंट से लदे ट्रैक्टर ने नवमी कक्षा के एक छात्र को रौंद दिया़ घटना स्थल पर ही छात्र की मौत हो गयी़ सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी़ काफी मशक्कत के […]

कोिचंग से पढ़ाई कर लौट रहा था रामानंद

मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के लालदरबाजा रोड में मंगलवार को ईंट से लदे ट्रैक्टर ने नवमी कक्षा के एक छात्र को रौंद दिया़ घटना स्थल पर ही छात्र की मौत हो गयी़ सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी़ काफी मशक्कत के बाद पुलिस से छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा़ वहीं छात्र की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया तथा लगभग दो घंटे तक उक्त मार्ग में वाहनों का आवागम ठप रहा़
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार लालदरबाजा निवासी लालमोहन यादव का पुत्र रामानंद सागर दोपहर में कोचिंग से पढ़ाई कर अपने साइकिल पर सवार हो कर वापस घर लौट रहा था़ छात्र अपने घर के काफी करीब आ चुका था, तभी सामने से काफी तेज रफ्तार में ईंट से लदा BR08C- 1402 नंबर ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया़
ट्रैक्टर का धक्का लगते ही छात्र साइकिल से गिर गया और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे चला गया़ पहिया उसके सिर पर चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़ घटना होते ही ट्रैक्टर चालक तथा उस पर सवार अन्य मजदूर वहां से फरार हो गया़ सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर पर लदा ईंट वरुण यादव का बताया जा रहा है़ घटना होते ही छात्र के परिजन सहित दर्जनों मुहल्लेवासी वहां जुट गये़ वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी अपने दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये तथा परिजनों को समझा- बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया़
रो-रो कर मां का हुआ बुरा हाल
रामानंद की मौत को लेकर उसकी माता शीला देवी का रो- रो कर बुरा हाल था़ रामानंद का पिता लालमोहन मुंबई में काम करता है़ उसे घर पहुंचने में अभी काफी समय लगेगा़ रामानंद दो भाई तथा तीन बहन में सबसे बड़ा था़ इसी साल उसका नामांकन जिला स्कूल के नवमी कक्षा में करवाया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें