मुंगेर . लखीसराय जिले के नक्सली बालबोध राय को जमालपुर एसटीएफ के सहयोग से मुंगेर पुलिस ने गुरुवार को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग से गिरफ्तार किया. वह पीरीबाजार कांड संख्या 17/16 का अभियुक्त है और मुंगेर में नाम बदल कर छिपा हुआ था. वह अभयपुर के घोघी बरियारपुर का रहनेवाला है. उसे लखीसराय पुलिस अपने साथ ले गयी.
पीरी बाजार थाना को गुप्त सूचना मिली की नक्सली सुनील मंडल का साथी बालबोध राय उर्फ बालबोध यादव पिछले एक साल से नाम बदल कर मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग में डेरा डाले हुए है. मंगलवार को पीरी बाजार पुलिस जमालपुर पहुंची और एसटीएफ को इसकी सूचना देकर गिरफ्तारी में मदद मांगी. पुलिस ने चुआबाग में छापेमारी कर बालबोध को गिरफ्तार कर लिया.
दो मार्च 2016 की रात पीरी बाजार अभयपुर के मुस्तफापुर निवासी गौतम तांती की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. तीन मार्च को पुलिस ने गौतम की लाश सड़क किनारे से बरामद की थी
जांच में सामने आया था कि गौतम तांती की हत्या अज्ञात नक्सलियों द्वारा की गयी. इस मामले में पीरी बाजार थाना कांड संख्या 17/16 के तहत मामला दर्ज किया गया था. कांड के अनुसंधान के दौरान पूर्व में संदेह के आधार पर नक्सली सुनील मंडल को गिरफ्तार किया. उसने गौतम तांती की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथी अर्जुन कोड़ा, पंकज यादव, प्रमोद कोड़ा, कारू कोड़ा, बाल बोध यादव एवं अभय यादव के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.