31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद है नौवागढ़ी की पुलिस चौकी व्यवसायियों में दहशत

मुंगेर : नौवागढ़ी बाजार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी काफी संवेदनशील माना जाता है़ इसे ध्यान में रखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने वर्ष 2014 में यहां 5-1 के सुरक्षा बल को तैनात करने के लिए पुलिस चौकी स्थापित की थी. किंतु पिछले दिनों से नौवागढ़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी में ताले […]

मुंगेर : नौवागढ़ी बाजार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी काफी संवेदनशील माना जाता है़ इसे ध्यान में रखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने वर्ष 2014 में यहां 5-1 के सुरक्षा बल को तैनात करने के लिए पुलिस चौकी स्थापित की थी. किंतु पिछले दिनों से नौवागढ़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी में ताले लटके हैं. इस कारण स्थानीय व्यवसायियों सहित अन्य लोगों को असामाजिक तत्वों का भय सताने लगा है़ हद तो तब हो गयी कि रामनवमी जैसे दिन में भी पुलिस चौकी से सुरक्षा बल के जवान नदारद रहे़ पिछले गुरुवार से नौवागढ़ी बाजार स्थित पुलिस चौकी पर ताले लटके हुए हैं.

एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जब चौकी का ताला नहीं खुला, तो लोगों को यह अंदेशा होने लगा है कि कहीं इस चौकी को बंद तो नहीं कर दिया गया़ इसे लेकर यहां के स्थानीय व्यावसायियों में भय का माहौल कायम हो गया है़ नौवागढ़ी बाजार में पूर्व में कई बार आपराधिक वारदात होती रही है़ पिछले 9 मार्च को भी भरी बाजार में दिन- दहाड़े राह चलते दो युवकों को बेखैफ अपराधी ने गोली मार दी़ इसके बाद से यहां के व्यवसायियों तथा आम राहगीरों में और भी दहशत व्याप्त हो गया है़ बावजूद पिछले एक सप्ताह से पुलिस चौकी पर सुरक्षा बल नहीं पहुंच रहे हैं. मालूम हो कि बुधवार को रामनवमी के मौके पर भी पुलिस चौकी पर ताले लटके रहे तथा एक भी सुरक्षा बल यहां नहीं पहुंचे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें