बरियारपुर : रतनपुर पंचायत में स्थित दुर्गा पूजा समिति अखाड़ा टोला की ओर से सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. 201 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर वासंतिक नवरात्रा दुर्गा मंदिर अखाड़ा टोला से शोभा यात्रा पर निकली. जो गोसाइचक, काजीचक, चिड़ैयाबाद, दुर्गा स्थान रतनपुर होकर पुन: आखाड़ा टोला मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ.
चारों ओर जय माता दी की जयघोष से पंचायत की हर गलियां गुंजायमान हो रही थी. समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, सचिव गोपाल सिंह नेपाली कलश शोभायात्रा के साथ-साथ चल रहे थे. कलश शोभा यात्रा में आंचल, बबलु, गप्पु, अमित, प्रिया, अर्चना, शिखा, पिंटु कुमार, कुंदन कुमार, रघु मंडल सहित अन्य मौजूद थे.