31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में जुगाड़ू बेड पर मरीजों का चल रहा इलाज

उदासीनता . सपना बना 300 बेड, 100 बेड भी सलामत नहीं विभाग की लापरवाही से मरीजों को हो रही है परशानी मुंगेर : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचने पर भले ही यहां की जनता को यह आश्वासन दिया था कि मुंगेर सदर अस्पताल को जल्द ही 100 से […]

उदासीनता . सपना बना 300 बेड, 100 बेड भी सलामत नहीं

विभाग की लापरवाही से मरीजों को हो रही है परशानी
मुंगेर : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंचने पर भले ही यहां की जनता को यह आश्वासन दिया था कि मुंगेर सदर अस्पताल को जल्द ही 100 से 300 शैय्या का अस्पताल बनाया जायेगा़ किंतु मुख्यमंत्री का यह आश्वासन शायद ”रात बीती, बात बीती” वाली कहावत बन कर रह गयी है़ वर्षों बीत जाने के बावजूद 300 बेडों का सदर अस्पताल बनना तो दूर यहां पहले से निर्धारित 100 बेड भी सलामत नहीं हैं. हाल यह है कि मरीजों को जुगाड़ू बेड पर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है, जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है़
जुगाड़ू बेड पर मरीजों का इलाज
मरीजों के नाम पर सदर अस्पताल में हर साल लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं, बावजूद अस्पताल का सूरतेहाल प्राय: बिगड़ा- बिगड़ा सा ही रहता है़ उदासीनता का आलम यह है कि इलाज के लिए यहां पहुंचने वाले मरीजों को जुगाड़ू बेड का सहारा लेना पड़ता है़ सोमवार को महिला मेडिकल वार्ड में लगे कई बेड ऐसे पाये गये, जो मरीजों के लिए उपयुक्त नहीं था़ आश्चर्य तो तब हुआ, जब एक बेड पर दो ही पौवे लगे थे़ दूसरे छोर का पौवा नहीं रहने के कारण अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसे पास के खिड़की पर टिका कर छोड़ दिया गया था़ जो कभी भी मरीजों को दुर्घटना का शिकार बना सकता है़
100 बेड भी नहीं है सलामत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्षों पूर्व मुंगेर में एक यात्रा के दौरान सदर अस्पताल को 100 के जगह 300 शैय्या का अस्पताल बनाने की घोषणा की थी़ किंतु अब तक मुंगेर वासियों का यह सपना पूरा नहीं हो पाया है़ हाल यह है कि यहां पर वर्तमान समय में 100 बेड भी सलामत नहीं हैं. अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता के कारण एक ओर जहां उपाधीक्षक आवास में बेड रखे- रखे ही सड़ रहे हैं. वहीं विभिन्न वार्डों में टूटू- फूटे, चिथड़े व जुगाड़ू बेडों पर मरीजों का इलाज चल रहा है़
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जो भी बेड टूटे- फूटे हैं, उसकी मरम्मती जल्द ही करवा दी जायेगी़
आइसीयू में मरीज को किया भरती
फरीदपुर जमालपुर निवासी 87 वर्षीय प्रेम मंडल को सोमवार की सुबह अचानक दिल का दौरा पड़ा़ जिसके बाद उनकी हालत काफी बिगड़ गयी़ परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ जहां चिकित्सक ने वृद्ध की हालत को काफी गंभीर देख उसे आइसीयू में भरती कराने की सलाह दी़ वहीं आइसीयू में ड्यूटी पर तैनात डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने ततक्षण मरीज का इलाज आरंभ कर दिया़ सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने आइसीयू पहुंच कर चिकित्सा व्यावस्था का खुद से जायजा लिया़ समाचार लिखे जाने तक मरीज की हालत नियंत्रण में थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें