31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोठवा अटरिया चढ़ी झांके सांवर गोरिया…

आयोजन. अंग महोत्सव सह बिहार दिवस के तीसरे दिन चला स्थानीय कलाकारों का जादू अंग महोत्सव सह बिहार दिवस के तीसरे दिन स्थानीय कलाकारों ने अपने कला का जादू बिखेरा़ फिल्मी, भोजपुरी व अंगिका गीतों के सुर में जहां देर रात तक दर्शक झूमते रहे, वहीं नन्हें कलाकरों ने नाटक व भाव नृत्य की प्रस्तुति […]

आयोजन. अंग महोत्सव सह बिहार दिवस के तीसरे दिन चला स्थानीय कलाकारों का जादू

अंग महोत्सव सह बिहार दिवस के तीसरे दिन स्थानीय कलाकारों ने अपने कला का जादू बिखेरा़ फिल्मी, भोजपुरी व अंगिका गीतों के सुर में जहां देर रात तक दर्शक झूमते रहे, वहीं नन्हें कलाकरों ने नाटक व भाव नृत्य की प्रस्तुति ने सबों को मुग्ध कर दिया़
मुंगेर : मंगलवार को अंग महोत्सव के तीसरे दिन कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया़ इतना ही नहीं आकाशवाणी भागलपुर के वरीय उद्घोषक डॉ विजय कुमार मिश्र तथा स्थानीय उद्घोषक चंदू जी ने अपने शायराने अंदाज में दर्शकों को कार्यक्रम से जोड़े रखा़ वहीं महोत्सव में आकृति नाट्यालय के नन्हें कलाकार मनप्रीत कुमार, अर्णव्या सिन्हा, पवन कुमार, प्रियांश राज व हामिद आजम द्वारा प्रस्तुत भाव नृत्य पर दर्शक मुग्ध हो गये़ कलाकारों ने ”आरंभ है प्रचंड तथा श्रीकृष्ण प्रार्थना” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया़ वहीं बिहार म्यूजिक एंड आर्ट्स के कलाकार रीया, नीलू,
चंदा, अनुष्का, साक्षी मिश्रा, अदिति व साक्षी द्वारा ‘ओम गं गणपतय नम:’ गणेश वंदना तथा ‘धानी चुनरिया”गीत पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया़ कलाकार तुषार, अक्षय, कर्ण, विवेक, कुमुद, अभिषेक व सिट्टू द्वारा ‘छाप तिलक सब छीनी’ कव्वाली पर दर्शक झूम उठे़ वहीं कलाकार रक्षा, कोमल, चंदा, वंदना, नीलू, रानी भारती सहित अन्य साथी कलाकारों ने ‘सनम तू बेवफा के नाम से तथा हो मुबारक तूझे हमनवां मिल गया’ कव्वाली पर बेहतरीन प्रस्तुति दी़ डांस दोस्ती ड्रीम एकेडमी ऑफ डांस के कलाकार खुशी वर्मा, आयुषी राज, रीया गुप्ता, तुलसी गुप्ता, आर्ची केसरी, विनिता रानी, ऋषिकेष, दिलखुश, रुद्रराज, रिव चंदन, राघव अग्रवाल व अलताफ द्वारा कृष्णलीला की प्रस्तुति दी गयी़ वहीं स्मृति राज व कशिश राज ने ‘आ ही जाइये’ गीत पर डूएट डांस तथा आर्ची केसरी ने ‘दीवानी- मस्तानी’ गीत पर एक नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया़
स्थानीय कलाकारों ने बिखेरा जादू
कार्यक्रम में जहां फिल्मी गीतों व कव्वाली पर लोगों ने लुत्फ उठाये वहीं स्थानीय कालाकारों ने भी अपने गायकी से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया. गायिका सुलेखा रमैया द्वारा बिहार गौरब गीत ”दिशा- दिशा में लोक रंग के”, भजन ‘चैते में हो जाला सवनमां’, लोकगीत ”यहीं ठैय्यां टिकुली हेराय गेलै” तथा पूर्वी ”कोठवा अटरिया चढ़ी झांके सांवर गोरिया” जैसे एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया़ वहीं दीपू जी ने भी ”तू प्यार है किसी और का, याद आ रहा है, जिंदगी एक सफर है सुहाना व ये जो मोहब्बत है” गीत पर खूब तालियां बटोरी़ इसके अलावा निर्मल जैन, बिरिश चंद्र पाठक व सहयोगी तथा भारतीय नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने भी अपना जलवा बिखेरा.
गीत, संगीत व नृत्य से सराबोर हुए दर्शक, लोकगीतों पर झूमे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें