नगर निकाय चुनाव
Advertisement
चुनाव में 2,48,206 मतदाता डालेंगे वोट
नगर निकाय चुनाव सोमवार को नहीं हो सका अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन मुंगेर : नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर में सरगरमी तेज हो गयी है. हर मुहल्ले में चुनाव की चर्चा जोरों पर है. वहीं जिला पंचायती राज कार्यालय चुनाव को लेकर अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है. विभाग द्वारा चुनाव को लेकर […]
सोमवार को नहीं हो सका अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
मुंगेर : नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर में सरगरमी तेज हो गयी है. हर मुहल्ले में चुनाव की चर्चा जोरों पर है. वहीं जिला पंचायती राज कार्यालय चुनाव को लेकर अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है. विभाग द्वारा चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 मार्च सोमवार को ही प्रकाशित किया जाना था. लेकिन होली के त्योहार व दावा-आपत्ति के दौरान नये मतदाताओं का नाम जोड़ने में विलंब होने के कारण मतदाता सूची का प्रकाशन नहीं हो पाया. अब विभाग द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी 25 मार्च को किया जायेगा.
1,54,063 मतदाता डालेंगे वोट : नगर निगम के 45 वार्ड में कुल 1,54,063 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 70,892 है. जबकि पुरुष मतदाता 83,153 शामिल हैं.
जबकि 18 उभयलिंग मतदाता भी हैं. इसके लिए 150 मतदान केंद्र बनाया जायेगा. साथ ही नगर परिषद जमालपुर के 36 वार्डों में कुल मतदाता 73,590 एवं नगर पंचायत हवेली खड़गपुर के 18 वार्डों में 20,553 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही जमालपुर में कुल 80 एवं हवेली खड़गपुर में 24 मतदान केंद्र बनाया जायेगा.
नहीं हो पाया अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव के अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 20 मार्च के बदले 25 मार्च कर दिया है. बताया जाता है कि होली के दौरान लंबी छुट्टी के कारण ऑनलाइन व ऑफलाइन दावा-आपत्ति एवं नये नाम जोड़ने में विलंब हुआ है. मतदाता सूची त्रुटि रहित प्रकाशन के लिए 25 मार्च की तिथि निर्धारित की गयी है.
411 नये मतदाता डालेंगे वोट
विदित हो कि गत नगर निकाय चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष नगर निगम क्षेत्र में 59 नये मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. जिसमें 36 महिला एवं 23 पुरुष मतदाताओं को शामिल किया गया है. इसके साथ ही जमालपुर नगर परिषद में 155 मतदाताओं में 72 महिला एवं 83 पुरुष तथा हवेली खड़गपुर नगर पंचायत में 197 मतदाताओं में 96 महिला व 101 पुरुष मतदाताओं को नया जोड़ा गया है. ये सभी मतदाता आगामी माह होने वाले निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही जिले के 22 मतदाता ऐसे हैं जो उभयलिंग है.
कुल मतदाता महिला पुरुष उभयलिंग मतदान केंद्र
नगर निगम, मुंगेर : 1,54,063 70,892 83,153 18 150
नगर परिषद, जमालपुर : 73,590 33,251 40,363 3 80
नगर पंचायत, हवेली खड़गपुर : 20,553 9,438 11,114 1 24
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement