31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलकर्मियों ने भरी हुंकार

जमालपुर : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में गुरुवार को रेलनगरी जमालपुर में रेलकर्मी आंदोलित रहे. मान्यता प्राप्त यूनियनों द्वारा इसको लेकर अलग-अलग स्थानों पर गेट मीटिंग का दौर जारी रहा. निर्णय लिया गया कि आगामी 23 मार्च को डिविजनल स्तर पर तथा 30 मार्च को जोनल स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. ओपेन […]

जमालपुर : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में गुरुवार को रेलनगरी जमालपुर में रेलकर्मी आंदोलित रहे. मान्यता प्राप्त यूनियनों द्वारा इसको लेकर अलग-अलग स्थानों पर गेट मीटिंग का दौर जारी रहा. निर्णय लिया गया कि आगामी 23 मार्च को डिविजनल स्तर पर तथा 30 मार्च को जोनल स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
ओपेन जाइन के यूनियनों ने की संयुक्त मीटिंग . इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन तथा इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस ओपेन लाइन शाखा जमालपुर की संयुक्त बैठक गुरुवार को डीजल शेड के गेट पर प्रात: में हुई. दोनों यूनियनों के नेताओं ने कहा कि रेलवे बोर्ड के 30 जनवरी 2017 का सरकुलर मजदूर विरोधी है. भत्ता कमिटी द्वारा अनावश्यक रूप से विलंब किया जा रहा है. सातवें वेतन आयोग के न्यूनतम वेतन एवं फिटमेंट फर्मूले में अब तक बदलाव नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा कि नये पेंशन स्कीम को हटा कर पुराने पेंशन स्कीम को लागू नहीं किया जाने तथा विवेक देव राय कमेटी के रिपोर्ट को लागू करने में सरकार की विफलता से कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया है. मौके पर इआरएमयू के शाखा सचिव कृष्णदेव यादव, सुबोध कुमार रंजन, आरएस मेहता, नवल किशोर भारती, गोपाल प्रसाद तथा नागेश्यर मरांडी जबकि इआरएमसी के शाखा अध्यक्ष समीर कुमार, शाखा सचिव रमेश प्रसाद सिंह, सुनील शर्मा, विनोद सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें