मुंगेर : सेटरिंग मजदूर मो आजम के मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस परेशान है. हालांकि मृतक के भाई के बयान पर निर्माणाधीन मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो सेटरिंग खोलने के दौरान दुर्घटना में मो. आजम का सीना बुरी तरह तेज धारदार वस्तु से कट गया. मौके पर मौजूद उसे अस्पताल ले जाने के लिए बाहर निकाल रहा था तब तक उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद सभी लोग भाग खड़ा हुआ.
इधर दुर्घटना अथवा हत्या में पुलिस उलझ गयी है. पुलिस ने शव को निर्माणाधीन मकान के सामने रोड पर से बरामद किया. पुलिस ने मौके पर से दो साइकिल एवं दो जोड़ी चप्पल बरामद किया. जबकि घर से किसी प्रकार का तेज धारदार वाली वस्तु भी नहीं मिली. जबकि एक कपड़ा भी बगल के झाड़ी से मिली. पुलिस अब उस दूसरे मजदूर की तालाश में जुट गयी है जो मृतक के साथ काम कर रहा था. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.