मुंगेर : धरहरा थाना क्षेत्र के कुम्हरपुर गांव के समीप शनिवार की देर शाम एक बाइक सवार ने अभयपुर की ओर जा रहे एक अधेड़ को पीछे से धक्का मार दिया़ घटना में अधेड़ के साथ- साथ बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायलों को स्थानीय थाना पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ इसमें अधेड़ की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया़ वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है़ प्राप्त समाचार के अनुसार, लखीसराय जिले के अभयपुर महा गांव निवासी 55 वर्षीय फुदुकी यादव अपने गाय को सीमेन दिलाने घटवारी गया हुआ था़
वहां से वापस घर लौटने के क्रम में धरहरा थाना क्षेत्र के कुम्हरपुर गांव के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार घटवारी निवासी विजय कुमार बिंद के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बिंद ने फदुकी यादव को धक्का मार दिया और बाइक समेत वह भी वहीं पर गिर गया़ इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी़ त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ जहां चिकित्सक ने फुदुकी यादव की स्थिति को काफी गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया़ इधर पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज करते हुए बाइक जब्त कर ली है़