ऑटो पर क्षमता से अधिक ढोये जा रहे माल, सड़क दुर्घटना को दे रहे खुला आमंत्रण
Advertisement
परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ओवरलोड वाहन खतरनाक
ऑटो पर क्षमता से अधिक ढोये जा रहे माल, सड़क दुर्घटना को दे रहे खुला आमंत्रण मुंगेर : एक ओर जहां ओवरलोडेड वाहन जिले में परिवहन नियमों की खुल कर धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ऑटो पर ढोये जा रहे क्षमता से अधिक माल सड़क दुर्घटना को खुला निमंत्रण दे रहे हैं. इस […]
मुंगेर : एक ओर जहां ओवरलोडेड वाहन जिले में परिवहन नियमों की खुल कर धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ऑटो पर ढोये जा रहे क्षमता से अधिक माल सड़क दुर्घटना को खुला निमंत्रण दे रहे हैं. इस अोर जिला परिवहन पदाधिकारी का ध्यान नहीं है़ जबकि ओवर लोडिंग के कारण कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है़ इसमें यात्रियों के साथ-साथ राहगीरों को भी क्षति पहुंची है.
परिवहन नियमों की उड़ रही धज्जियां : जिले में परिवहन नियमों की खुल कर धज्जियां उड़ायी जा रही है़ं क्षमता अधिक भार को वाहनों में ढोना मानो एक फैशन सा बन गया है़ बड़े वाहन हो या फिर छोटे वाहन, कोई किसी से कम नहीं है़ ओवर लोडेड वाहन न सिर्फ जिले के अन्य सड़कों पर बल्कि नगर निगम जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी बेरोक- टोक चल रहे हैं. जिसे जिला परिवहन विभाग द्वारा रोकना शायद जरूरी नहीं समझा जा रहा है़
जबकि इससे न सिर्फ सड़कों की स्थिति खराब हो रही है, बल्कि आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है़ं
ओवर लोडिंग में ऑटो भी कम नहीं : वैसे तो जिले भर में चल रही सभी छोटे-बड़े वाहनों में क्षमता से अधिक भार ढोये जा रहे हैं, किंतु ओवर लोडिंग के मामले में ऑटो भी किसी से कम रही है़ कहने को तो ऑटो सिर्फ तीन चक्का पर चलने वाला वाहन है. किंतु चालकों की मनमनी तथा अधिक पैसे कमाने की लालच में ऑटो को भी मालवाहक बना दिया गया है़ इस पर 5-10 क्विंटल तक माल को बेखौफ ढोया जा रहा है़ हैरत की बात तो यह है कि इस ओवर लोडिंग के खेल को जिला प्रशासन चुपचाप देख रही है़ जबकि सड़क दुर्घटना के मामले में ऑटो सबसे अव्वल है़
अॉटो पर भी ढोते हैं 10 क्विंटल सामान
पिछले साल हुई सड़क दुर्घटना में वाहनों की संख्या
वाहन संख्या
छह पहिया वाहन 5
चार पहिया वाहन 9
तीन पहिया वाहन 23
दो पहिया वाहन 22
अोवरलोड वाहनों पर होगी कार्रवाई : नजीर
ओवर लोडेड वाहनों की लगातार धर-पकड़ की जा रही है तथा जुर्माने भी लगाये जा रहे हैं. क्षमता से अधिक भार ढोये जाने वाले वाहनों को किसी शर्त पर नजर अंदाज नहीं किया जायेगा़
-नजीर अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी, मुंगेर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement