बीएसएससी परीक्षा में गिरफ्तार मुन्ना भाई की निशानदेही पर पुलिसिया अनुसंधान प्रारंभ
Advertisement
ममेरे भाई ने हिमांशु को दिया था इलेक्टॉनिक्स डिवाइस
बीएसएससी परीक्षा में गिरफ्तार मुन्ना भाई की निशानदेही पर पुलिसिया अनुसंधान प्रारंभ मुंगेर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के इंटरस्तरीय संयुक्त परीक्षा में अत्याधुनिक तकनीक से नकल करते हुए गिरफ्तार मुन्ना भाई को उसके ममेरा भाई ने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस उपलब्ध कराया है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर मुंगेर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. ताकि […]
मुंगेर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के इंटरस्तरीय संयुक्त परीक्षा में अत्याधुनिक तकनीक से नकल करते हुए गिरफ्तार मुन्ना भाई को उसके ममेरा भाई ने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस उपलब्ध कराया है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर मुंगेर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. ताकि नकल कराने वाले गिरोह का उद्भेदन किया जा सके.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि रविवार को आरबी उच्च विद्यालय जमालपुर में ऑटो स्टार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के साथ मधेपुरा जिले के सुखासन ग्वालपाड़ा निवासी खेमचंद्र प्रसाद का पुत्र हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया. जो इस तकनीक के माध्यम से हर प्रश्न का उत्तर बाहर बैठे बिचौलिया से प्राप्त कर रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि बेगूसराय जिले के साहबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट निवासी ममेरा भाई सौरभ कुमार ने यह इलेक्ट्रॉनिक मशीन उपलब्ध कराया था.
उसका संबंध परीक्षा पेपर लिक करने वाले गिरोह से है. सात लाख रुपये में पीटी व मेंस का सौदा हुआ था. अब पुलिस सौरभ की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही यह पता लग पायेगा कि कौन सा गिरोह इस तकनीक के माध्यम से परीक्षा में नकल कराने का जिम्मा लेता है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही पूरे सिंडिकेट का परदाफाश कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement