23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसामुक्त समाज निर्माण के लिए बापू ने दिया संदेश

श्रद्धांजलि. जिले में मनायी गयी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मुंगेर/तारापुर : जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की. उपस्थित कांग्रेसियों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बापू के […]

श्रद्धांजलि. जिले में मनायी गयी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

मुंगेर/तारापुर : जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक मैदान में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने की. उपस्थित कांग्रेसियों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान बापू के नमक सत्याग्रह एवं दांडी यात्रा ने ब्रिटिश हुकूमत को हिला कर रख दिया. उन्होंने देश क्या पूरे विश्व को हिंसा मुक्त समाज निर्माण का जो संदेश दिया, आज उस पर हर देश अमल कर रहा है. वे सत्य, निष्ठा, दृढ़ता, इमानदारी एवं सादगी के पुरौधा थे. वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता व भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के सूत्रधार कहलाये. एक साधारण व्यक्ति कितना असाधारण हो सकता है इसका प्रमाण है महात्मा गांधी. कांग्रेस उनके सिद्धांत व आदर्श पर ही चल रही है. मौके पर रंजीत सिंह, मो. नुरूल्लाह, श्याम सुंदर राम, बीके निराला, मो कमाल, जर्नादन सिंह, निक्कु आंनद, अजीत मालाकार, मो शहजाद राइन, प्रणव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार तारापुर आरएस कॉलेज में महात्मा गांधी के शहादत दिवस को एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पुण्यतिथि के रूप में मनाया. प्राचार्य डॉ शकील अहमद अंसारी, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उदय शंकर दास, प्रो. जीमल अख्तर, डॉ वरद राज, डॉ जाकिया तसनीम, डाॅ अनुजा रानी सहित सभी स्वयं सेवकों ने पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया. इसके अलावे गांधी जी का प्रिय गीत रघुपति राधव राजा राम पतित पावन सीताराम भजन भी गाये. कार्यक्रम में छात्र अमर कुमार द्वारा दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल गीत गाकर श्रृद्वांजलि अर्पित की गयी. इधर प्रखंड परिसर स्थित गांधी जी के प्रतिमा पर प्रशासनिक पदाधिकारी, विधिज्ञ संघ के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कर नमन किया. मौके पर एसडीओ शैलेन्द्र भारती, डीएसपी टीएन विश्वास, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, बीडीओ दुर्गा शंकर, अचंल अधिकारी विद्यानंद राय, पुलिस निरीक्षक कैलाश राम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश्वर प्रसाद भगत, कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें