जमालपुर : मद्य निषेध के दूसरे चरण के जारी अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में उत्साह बना हुआ है. मंगलवार को ऐसे विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैलियां तथा झांकी निकाली गयी. श्री शास्त्री हाइ स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी एवं झांकिया निकाली गई. मानव शृंखला के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की अगुआई प्राचार्य संजीव कुमार ने की,
जिसे हरी झंडी दिखा कर निदेशक दीपक कुमार ने रवाना किया. मौके पर शिक्षक उपेंद्र पासवान, नमण नायक, अजय केरोवीन, रोहित, राजेश, मनोज सिन्हा तथा मंजु, प्रियंका, पूजा, रूबी तथा सोनी शामिल थे. दूसरी ओर आदर्श राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बड़ी आशिकपुर के छात्र-छात्राओं के साथ ही टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवक, प्रेरक तथा वरीय प्रेरक की रैली को बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रैली 212 नंबर रेलवे पुल, पोस्टऑफिस चौक होते हुए जुबली वेल पहुंच कर संपन्न हुआ. मौके पर साक्षर भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक ओमप्रकाश चौधरी, केआरपी कल्याणी सिंह तथा राजीव सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.