28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरपुर गोली कांड में चार नामजद,एक गिरफ्तार

गुरुवार को ग्रामीण चिकित्सक देवेंद्र शर्मा के यहां अपराधियों ने की थी गोलीबारी डॉक्टर की पत्नी की हो गयी थी मौत, बेटी का पटना में चल रहा इलाज बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में गुरुवार की रात देवेंद्र शर्मा के घर गोली कांड में उनकी पत्नी मौत हो गयी, वहीं घायल बेटी […]

गुरुवार को ग्रामीण चिकित्सक देवेंद्र शर्मा के यहां अपराधियों ने की थी गोलीबारी
डॉक्टर की पत्नी की हो गयी थी मौत, बेटी का पटना में चल रहा इलाज
बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में गुरुवार की रात देवेंद्र शर्मा के घर गोली कांड में उनकी पत्नी मौत हो गयी, वहीं घायल बेटी पटना में मौत से जंग लड़ रही है. इस गोली कांड में मृतका के पति देवेंद्र शर्मा के बयान पर चार लोगों को नामजद एवं तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने एक नामजद भुनेश्वर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
जबकि तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हत्यारों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
गुरुवार की रात हुई थी घटना : गुरुवार की रात मोटर साइकिल सवार तीन अपराधियों ने बहादुरपुर निवासी ग्रामीण चिकित्सक देवेंद्र प्रसाद शर्मा के घर घुस कर गोलीबारी की. इसमें उसकी पत्नी निवेदिता भारती की मौत गोली लगने से हो गयी. जबकि गोली लगने से बेटी दीपिका शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
गोलीबारी मामले में एक गिरफ्तार : एसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतका के पति देवेंद्र शर्मा के बयान पर चार नामजद एवं तीन अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें भुवनेश्वर शर्मा, उसका पुत्र कुंदन कुमार, भुवनेश्वर शर्मा की पत्नी शांति देवी एवं सावित्री देवी उर्फ कैली शमिल है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन थ्री फिफ्टीन एवं एक बुलेट का खोखा बरामद किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भुवनेश्वर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
कांट्रैक्टर किलर ने की हत्या : मां-बेटी गोली कांड में तीन मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों को अभियुक्त बनाया गया है. बताया जाता है कि हत्या को कांट्रैक्ट किलर ने अंजाम दिया. इस मामले में एक नामजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अन्य सुलतानगंज निवासी धर्मेंद्र कुमार एवं पड़िया बरियारपुर निवासी नीरज कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. खुद पुलिस अधीक्षक ने तीनों से बरियारपुर थाना पहुंच कर पूछताछ की. लेकिन अब तक मोटरसाइकिल सवार तीनों हत्यारों के संबंध में पुलिस कुछ भी पता नहीं लगा सकी है.
दो मोटरसाइकिल से आये थे अपराधी : प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अपराधी दो बाइक से आये थे. एक पल्सर बाइक थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी एक बाइक से बहादुरपुर से नीरपुर जाने वाली मार्ग से भागा तो दूसरा मोटरसाइकिल सवार अपराधी वाहन लेकर बरियारपुर की ओर भागा.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि देवेंद्र शर्मा के बयान पर चार नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पीड़ित ने नामजद अभियुक्तों पर जमीन विवाद का आरोप लगाया है. वैसे पुलिस हत्या के कारणों के कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और मोटरसाइकिल सवार तीनों अपराधियों के संबंध में पता लगा रही है. शीघ्र ही मामले में शामिल सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें