31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वागत है नववर्ष तुम्हारा…

न्यू इयर. जश्न में डूबा शहर, पिकनिक स्पॉट पर लगेगी भीड़ राजेंद्र उद्यान में खेलते बच्चे. मुंगेर : कड़ाके की ठंड के बीच योगनगरी मुंगेर नववर्ष के जश्न में डूब गया है. लोग एक दूसरे को व्हाट्सएप, फेसबुक, मोबाइल, मैसेंजर व वीडियो कॉलिंग के माध्यम से नववर्ष की बधाई दे रहे हैं और नये साल […]

न्यू इयर. जश्न में डूबा शहर, पिकनिक स्पॉट पर लगेगी भीड़

राजेंद्र उद्यान में खेलते बच्चे.
मुंगेर : कड़ाके की ठंड के बीच योगनगरी मुंगेर नववर्ष के जश्न में डूब गया है. लोग एक दूसरे को व्हाट्सएप, फेसबुक, मोबाइल, मैसेंजर व वीडियो कॉलिंग के माध्यम से नववर्ष की बधाई दे रहे हैं और नये साल में सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. न्यू इयर के स्वागत के लिए होटल व क्लब में जहां विशेष तैयारी चल रही है. वहीं जिलावासी मुंगेर शहर के विभिन्न पार्कों एवं प्रकृति की गोद में स्थित जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर नववर्ष का जश्न मनायेंगे. शहर के जयप्रकाश उद्यान, कंपनी गार्डन,
गोयनका मछली तालाब, राजेंद्र पार्क, सुरेंद्र बाबू पार्क एवं कष्टहरणी स्थित कृष्ण वाटिका में शनिवार से ही बच्चों का जश्न प्रारंभ हो गया है. दूसरी ओर जिले के गर्म जल के कुंड ऋषिकुंड, सीताकुंड एवं भीमबांध में युवाओं की हुजूम नववर्ष पर उमड़ेगा. खड़गपुर के भीमबांध व खड़गपुर झील तथा मुंगेर के पीरपहाड़ व जमालपुर का काली पहाड़ जिले के पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है, जहां रविवार को नववर्ष पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी.
यहां पिकनिक व जश्न मनाने उमड़ेगी भीड़
मुंगेर के ऐतिहासिक किला परिसर में स्थित कंपनी गार्डन शहरवासियों की पहली पसंद है. साथ ही शहर के सबसे नजदीक का पिकनिक स्पॉट है. खासकर यहां युवती व महिलाएं भी पिकनिक मनाने या घूमने जाती है. शहर के मध्य स्थित होने के कारण यह स्थल सुरक्षित भी माना जाता है और यहां लोग सपरिवार पिकनिक मनाते हैं. बच्चे, बूढ़े व महिलाओं की भी यह पसंद है.
किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान भी शहरवासियों की पसंद रहा है. खिलखिलाते फूलों के बीच लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं और महिलाएं व बच्चे खूब जश्न मनाते हैं. वन विभाग के अधीन इस उद्यान में बच्चों के खेलने के लिए झूले सहित कई साधन हैं, जो छोटे-छोटे बच्चों को आकर्षित करते हैं. यूं तो पहले यहां मोर, हिरण सहित कई पशु-पक्षी भी थे, जो अब नहीं हैं. इसके बावजूद शहर के मध्य स्थित यह स्थल लोगों को पिकनिक मनाने के लिए आकर्षित करता है.
मुंगेर शहर से 5 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड में स्थित पीर पहाड़ एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है. गंगा के तट पर पहाड़ के ऊपर लोग खूब जश्न मनाते हैं. इस स्थल की खूबसूरती यह है कि यहां खड़ा होकर लोग एक ओर जहां पतित पावनी मां गंगा का दर्शन करते हैं. वहीं शहर व ग्रामीण क्षेत्रों का भी नजारा देखते हैं. यूं तो बारहों महीने लोग यहां घूमने आते हैं. लेकिन नववर्ष पर भीड़ उमड़ती हैं.
खड़गपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाला ऋषिकुंड प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. यहां बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं. सरदी के समय लोगों की भीड़ लगी रहती है. पहाड़ की तलहटी में स्थित गर्म जल का कुंड सैलानियों को भी आकर्षित करता रहा है. मुंगेर मुख्यालय से महज 16 किलोमीटर पर स्थित ऋषिकुंड में नववर्ष पर बड़ी संख्या में लोग गर्म कुंड में स्नान करने व पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. वैसे आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी यह स्थल काफी ऊर्जान्वित है. जहां आकर लोगों में नयी ऊर्जा का संचार होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें