29 एवं 30 दिसंबर को शहीद स्मारक पर होगा दो दिवसीय धरना, पांच जनवरी को हड़ताल
Advertisement
फुटपाथ विक्रेताओं ने किया आंदोलन का एलान
29 एवं 30 दिसंबर को शहीद स्मारक पर होगा दो दिवसीय धरना, पांच जनवरी को हड़ताल मुंगेर : मुंगेर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विस्थापित हुए शहरी फुटपाथ विक्रेता अब प्रशासन से आरपार की लड़ाई के मूड में है. फुटपाथ विक्रेताओं ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा है कि यदि उन्हें […]
मुंगेर : मुंगेर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विस्थापित हुए शहरी फुटपाथ विक्रेता अब प्रशासन से आरपार की लड़ाई के मूड में है. फुटपाथ विक्रेताओं ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा है कि यदि उन्हें स्थायी तौर पर स्थल उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे आंदोलन करेंगे. इसके लिए 29 एवं 30 दिसंबर को किला परिसर स्थित शहीद स्मारक पर दो दिवसीय धरना दिया जायेगा. जबकि 5 जनवरी को सभी फुटपाथी दुकानदार हड़ताल करेंगे
साथ ही यदि जरूरत हुई तो पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जायेगी.
शहरी फुटपाथ एवं फेरी विक्रेताओं की आमसभा शनिवार को किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान में हुई. सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो. आरिफ ने की. जबकि संचालन महासचिव नीरज कुमार साह ने किया. सभा के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्तता सह आइटीसी टीएम वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष प्रो अजफर शमशी ने कहा कि विगत 22 दिसंबर को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फुटपाथी दुकानदारों के समस्याओं का स्थायी समाधान तो नहीं हो सका. लेकिन इस दिशा में प्रशासन द्वारा शहरी फुटपाथ विक्रेताओं की सूची तैयारी करने का जो निर्णय लिया गया है उसे मूर्त रूप दिया जाना चाहिए.
इस सूची के आधार पर ही प्रशासन दुकानदारों को स्थल उपलब्ध करायेगी. इसलिए जल्द से जल्द वेंडरों की सूची पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ तैयार की जानी चाहिए. भाकपा के जिला सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि यदि फुटपाथी विक्रेता अपने रोजगार की हिफाजत चाहता है तो उसे लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करना होगा. अन्यथा प्रशासन आपको शहर से बाहर करने को कटिबद्ध है. सभा को मो. नूर पप्पू, रामउदय राय, मो. नौशाद, मो. आजाद ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement