मुंगेर शहर के कर्णचौड़ा सबग्रिड से जुड़े विद्युत तार व पोल के मेंटनेंस कार्य को लेकर गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली गुल रही.
Advertisement
दिनभर गुल रही बिजली
मुंगेर शहर के कर्णचौड़ा सबग्रिड से जुड़े विद्युत तार व पोल के मेंटनेंस कार्य को लेकर गुरुवार को दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली गुल रही. मुंगेर : गुरुवार को दिनभर बिजली नहीं रहने से आम जनजीवन जहां प्रभावित हुआ. वहीं शाम 5 बजे से ही जेनेरेटर की शोर ने लोगों को […]
मुंगेर : गुरुवार को दिनभर बिजली नहीं रहने से आम जनजीवन जहां प्रभावित हुआ. वहीं शाम 5 बजे से ही जेनेरेटर की शोर ने लोगों को पेरशान किया. बिजली नहीं रहने से सबसे अधिक परेशानी पानी के लिए लोगों को झेलनी पड़ी. बिजली तार के मेंटनेंस कार्य के कारण पिछले कई दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संकट उत्पन्न हो रही है. गुरुवार को सफियाबाद से कर्णचौड़ा विद्युत सबग्रिड तक तार बदली एवं डॉग कंडक्टर को बदलने के कार्य के कारण विद्यतु आपूर्ति ठप रही.
विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार शुक्रवार व शनिवार को भी कर्णचौड़ा विद्युत सबग्रिड में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली गुल रहने के कारण आम शहरी व व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है. इस कड़ाके के ठंड के कारण लोग ब्लोअर, हीटर एवं गिजर का मजा नहीं ले सके. जबकि टंकी का पानी खत्म हो जाने के कारण उनकी परेशानी काफी बढ़ गयी. हाल यह रहा कि लोग मनोरंजन का एक मात्र साधन टीवी का भी उपयोग नहीं कर पाये. जबकि बाजार का व्यवसाय जेनरेटर के सहारे संचालित होता रहा.
कहते हैं अधिकारी : विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने कहा कि डॉ कंडक्टर के स्थान पर उससे मजबूत उल्फ कंडक्टर लगाया जा रहा है. कहीं-कहीं पोल व तार भी बदले जा रहे है. लोगों के परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कार्य को अंजाम दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement