31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 लीटर महुआ शराब जब्त, दो गिरफ्तार

30 किलो सड़ा हुआ महुआ भी किया गया जब्त एक महिला व एक पुरुष गिरफ्तार हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापेमारी कर 14 लीटर महुआ शराब एवं तीस किलो सड़ा महुआ के साथ मधुवन दरियापुर गांव से एक महिला एवं एक पुरुष को गिरफ्तार किया […]

30 किलो सड़ा हुआ महुआ भी किया गया जब्त

एक महिला व एक पुरुष गिरफ्तार
हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापेमारी कर 14 लीटर महुआ शराब एवं तीस किलो सड़ा महुआ के साथ मधुवन दरियापुर गांव से एक महिला एवं एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रिजवान खां ने बताया कि थाना क्षेत्र के मधुवन दरियापुर गांव से मीणा देवी एवं कमल कुमार टुडू के घर छापेमारी कर 14 लीटर महुआ शराब एवं तीन डब्बा में लगभग तीस किलो सड़ा महुआ के साथ दोनों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी हो कि राज्य सरकार बिहार में शराब बंदी कानून लागू करते हुए बिहार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं शराब पीने वालों के विरुद्ध कड़ा कानूनी प्रावधान किया है. वाबजूद हवेली खड़गपुर प्रखंड में अवैध शराब निर्माण व बिक्री का धंधा बेरोकटोक जारी है. विदेशी शराब के साथ महुआ से निर्मित होने वाले देशी शराब के कई खेप पकड़े जा चुके हैं. लेकिन शराब माफिया अब भी पुलिस के पकड़ से दूर है. मुख्य रूप से महुआ जो शराब निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है, उसकी बिक्री गांव-गांव में शराब की भट्टी तक कैसे पहुंचती है, आम अहम प्रश्न है. सूत्रों की माने तो पुलिस के संरक्षण में महुआ और शराब का कारोबार चल रहा है. इस छापेमारी में अवर निरीक्षक पंकज राउत सहित पुलिस जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें