मुंगेर पुलिस के प्रयास के बावजूद अपराध की घटनाअों में कमी नहीं आ रही है. शहर में पैदल गश्ती भी शुरू की गयी है. लेकिन सोमवार अहले सुबह लुटेरों ने एक शिक्षक से एंडरॉयड मोबाइल व 2500 रुपया लूट लिया.
मुंगेर : ठंड में छिनतई और राहजनी की घटना को रोकने के लिए एक ओर जहां मुंगेर पुलिस द्वारा यात्रियों को जमालपुर से मुंगेर लाने के लिए नि:शुल्क बस सेवा प्रारंभ की है, वहीं दूसरी ओर थाने के गश्ती के अतिरिक्त पांच पैदल गश्ती शहर में तैनात किया गया है. लेकिन बैखोफ अपराधी मुंगेर पुलिस के चक्रव्यूह को तोड़ते हुए शहर के मोगल बाजार में लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार की अहले सुबह लगभग 5 बजे मोगल बाजार लवकुश मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे एक शिक्षक को लुटेरों ने अपना शिकार बनाया.
उक्त शिक्षक पटना से आनंद बिहार मालदह एक्सप्रेस ट्रेन से दो बजे रात में जमालपुर रेलवे स्टेशन पर उतरा. रात होने के कारण उसने एक घंटे स्टेशन में बिताया और लगभग 3 बजे सुबह में ऑटो पकड़ कर मुंगेर स्टैंड पहुंचा. कुछ देर स्टैंड में बीताने के बाद वह रिक्शा पकड़ कर मोगल बाजार जा रहा था. जब वह माधोपुर डोमनिया टोली पहुंचा तो सड़क चढाव रहने के कारण उसने रिक्शा छोड़ दिया. जैसे ही रिक्शा वाला वापस लौटा वैसे दो युवक पिस्तौल के बल पर उसे रोक लिया. पिस्तौल उसके पेट में सटा दिया और उससे सैमसंग कंपनी का एनरॉयड मोबाइल एवं 2500 रूपया लूट लिया. लुटेरों ने रूपया निकालने के बाद पर्स लौटा दिया. यह कोई पहली घटना नहीं है.
एक सप्ताह पूर्व भी लुटेरों ने रायसर के एक युवक के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. जो एक शादी समारोह से भाग लेकर पैदल ही रायसर अपने घर लौट रहा था. हद तो तब हो गयी जब दस दिन पूर्व मोगल बाजार निवासी अमन कुमार का साइकिल उसके घर के पास से ही चोरी हो गयी. इन घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस के हर व्यवस्था पर चोट पहुंचा रही है. लेकिन मामला थाना पहुंचते ही पुलिस की चिकनी-चुपड़ी बातों में पीड़ित आ कर मामला ही दर्ज नहीं करा पा रहे. इस कारण मामला बड़े साहब तक नहीं पहुंच पा रही है.