मुंगेर : इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कदाचार का बोलबाला रहा और कदाचार के आरोप में 71 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. जबकि दो दर्जन से अधिक अभिभावक गिरफ्तार किये गये.
मुंगेर एवं खड़गपुर में दो मुन्ना भाई भी दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गये. इंटर परीक्षा के दौरान मुंगेर मुख्यालय में मंगलवार को जहां 24 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. वहीं जमालपुर में 16 एवं खड़गपुर में 31 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि मुंगेर के बीआरएम कॉलेज में 7, नंदकुमार उच्च विद्यालय में 10, न्यू एरा पब्लिक स्कूल में 4, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में 3 एवं डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर में 16 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए. एसडीओ ने बताया कि टाउन उच्च विद्यालय मुंगेर के परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया. डीएवी में 15 अभिभावक कदाचार कराने के आरोप में पकड़े गये.
इधर खड़गपुर में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान आज जम कर हो-हंगामा हुआ. विभिन्न केंद्रों पर जहां 32 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए. वहीं एक मुन्ना भाई भी पकड़ा गया. भौतिकी परीक्षा के दौरान पहली पाली में ललिता स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय रमनकाबाद से 14, आरएसके से 4, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 14 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.
इसी केंद्र से एक फरजी छात्र नेहा कुमारी रौल कोड 8119, रौल नंबर 10168 को दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गये जिसे निष्कासित कर दिया गया. इसी केंद्र पर एक महिला होमगार्ड को कदाचार कराने के आरोप में एसडीओ व डीएसपी ने पकड़ा.