मुंगेर : विद्युत विभाग के मेंटनेंस कार्य को लेकर बुधवार को मुंगेर शहर पूरी तरह ब्लैक आउट रही. दिन भर बिजली गुल रही और आमलोग परेशान रहे. ठंड के बीच लोग हीटर, गिजर, ब्लोवर का लाभ भी नहीं उठा पाये. जबकि सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित रहा. साथ ही बाजार पूरी तरह जेनेरेटर के भरोसे रहा. बिजली तार के मेंटनेंस कार्य के कारण पिछले कई दिनों से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संकट उत्पन्न हो गयी है. मंगलवार को भी दिनभर बिजली गायब रही.
जबकि बुधवार को सुबह से ही बिजली काट दी गयी. मुंगेर शहर के कर्णचौड़ा विद्युत सबग्रिड से विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण मुख्य बाजार से लेकर कई मुहल्लों में आज बिजली नहीं रही. जिसके कारण खासकर लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी. दूसरी ओर दिनभर कुहासा व ठंड हवा के बीच घर अंधेरे में डूबा रहा. विद्युत विभाग के अभियंताओं का कहना है कि मेंटनेंस कार्य को लेकर शटडाउन किया गया था.