मुंगेर : पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में जहां थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है, वहीं अधिकतम तापमान अब भी स्थिर है़ इसके कारण मंगलवार को ठंड में भले ही हल्की कमी महसूस की गयी, किंतु कनकनी अब भी पूर्ववत बरकरार है़ लोग शाम होते ही अलाव का सहारा लेने लगे हैं. लोगों को अहले सुबह बिस्तर छोड़ना गंवारा नहीं हो रहा़
मंगलवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, पर अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर ही स्थिर रहा़ मालूम हो कि सोमवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था़ इससे कनकनी काफी बढ़ गयी थी, पर दूसरे ही दिन इसमें हल्की कमी महसूस की गयी़ हालांकि शाम होते ही कनकनी फिर से बढ़ गयी़