31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल : नहीं मिला कंबल, मरीजों का कांप रहा हाड़

मुंगेर : ठंड ने जिले को पूरी तरह अपने गिरफ्त में ले लिया है़ हाल यह है कि स्वस्थ लोग भी ठंड की वजह से बिलकुल सावधान हो गये हैं, ताकि वह ठंड का शिकार न हो जाये, लेकिन सदर अस्पताल में मरीजों को अबतक कंबल उपब्लध नहीं कराया गया है़ इसके कारण शीतलहरी में […]

मुंगेर : ठंड ने जिले को पूरी तरह अपने गिरफ्त में ले लिया है़ हाल यह है कि स्वस्थ लोग भी ठंड की वजह से बिलकुल सावधान हो गये हैं, ताकि वह ठंड का शिकार न हो जाये, लेकिन सदर अस्पताल में मरीजों को अबतक कंबल उपब्लध नहीं कराया गया है़ इसके कारण शीतलहरी में मरीजों का हाड़ कांप रहा है़ अस्पताल के पुरुष सर्जिकल वार्ड में तो कुछ रोगियों को कंबल उपलब्ध कराया गया है, पर अन्य वार्ड के रोगी ठंड ठिठुरने को विवश हैं.

कंबल तो दूर चादर भी नहीं मिला
शहर के लाल दरबाजा निवासी बादल मंडल ने बताया कि ठंड के कारण उनकी पत्नी को अचानक दस्त व उल्टी होने लगी़ इसके कारण उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में भरती कराया गया़ पर यहां कंबल तो दूर मरीज को चादर भी उपलब्ध नहीं कराया गया़
आइसुलेशन में मरीज को नहीं मिलता कंबल. सदर प्रखंड के शंकरपुर गांव निवासी संजय कुमार झा ने बताया कि उन्होंने रविवार की सुबह ही अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया़ मरीज को ठंड लग रहा था, इसलिए एएनएम से कंबल मांगा, किंतु एएनएम ने साफ कह दिया कि आईसुलेशन वार्ड के मरीजों को कंबल नहीं मिलता है़
ठंड से बढ़ गयी है परेशानी
सदर अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में पिछले एक सप्ताह से भरती शहर के पुरानीगंज निवासी मुन्नी देवी ने बताया कि शनिवार की देर शाम से ठंड काफी बढ़ गयी है़ इसके कारण उन्होंने एएनएम से कंबल मांगा, पर एएनएम ने कहा कि कंबल है ही नहीं, तो कहां से देंगे़
घर से लाना पड़ा कंबल
बरियारपुर निवासी अमरजीत मांझी ने बताया कि उसकी पत्नी सुमनी देवी को इलाज के लिए महिला मेडिकल वार्ड में भरती कराया गया है़ यहां पर एएनएम से कंबल मांगने पर नहीं मिला. इसके कारण उसे अपने घर से कंबल लाना पड़ा़
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मरीजों के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में कंबल उपलब्ध है़ उन्हें अब तक किसी मरीज द्वारा कंबल नहीं मिलने की शिकायत नहीं मिली है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें