एक माह में लूट की पांच वारदात, कार्रवाई शून्य
Advertisement
लुट रहे यात्री, सीमा विवाद में नहीं होती कार्रवाई
एक माह में लूट की पांच वारदात, कार्रवाई शून्य गंगटा जंगल का ठाड़ी मोड़ अपराधियों के लिए बना सुरक्षित जोन लूट के कई मामलों में दर्ज नहीं होती प्राथमिकी मुंगेर : खड़गपुर एवं जमुई के बीच भीमबांध प्रक्षेत्र का गंगटा जंगल लुटेरों के लिए सर्वाधित सुरक्षित क्षेत्र बन गया है. एक माह के दौरान यहां […]
गंगटा जंगल का ठाड़ी मोड़ अपराधियों के लिए बना सुरक्षित जोन
लूट के कई मामलों में दर्ज नहीं होती प्राथमिकी
मुंगेर : खड़गपुर एवं जमुई के बीच भीमबांध प्रक्षेत्र का गंगटा जंगल लुटेरों के लिए सर्वाधित सुरक्षित क्षेत्र बन गया है. एक माह के दौरान यहां अपराधियों ने लूट की पांच बड़ी वारदात को अंजाम दिया. किंतु अबतक किसी भी मामले में पुलिस अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर पायी है. त्रासदी यह है कि मुंगेर के गंगटा एवं जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सीमा विवाद में पुलिस अपनी जवाबदेही एक दूसरे पर थोपती रही है. सोमवार की सुबह एवं शाम में अलग-अलग लूट की घटनाओं में अपराधियों ने एक यात्री को भी गोली मार दी जो मौत से जूझ रहा है.
जमुई-खड़गपुर-बरियारपुर मार्ग स्टेट हाइवे है और प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का आना-जाना इस मार्ग से होता है.
यहां तक कि भागलपुर से जमुई जाने के लिए भी गंगटा जंगल का ही मार्ग उपयोग में हो रहा. किंतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह पथ पूरी तरह असुरक्षित हो गयी है. कभी बस लूटा जा रहा तो कभी बरात पार्टी. प्रतिदिन मोटर साइकिल व छोटे चक्के का चार पहिया वाहन अपराधियों का शिकार हो रहा. लेकिन गंगटा थाना पुलिस व लक्ष्मीपुर थाना पुलिस लूट की वारदात को रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही. हद तो यह है कि जब जमुई की ओर से आने वाले यात्री लूटे जाते हैं
और वह गंगटा थाना पहुंचता है तो पुलिस का सिर्फ एक ही जवाब होता है वह क्षेत्र लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में है. जबकि गंगटा की ओर से जमुई जाने वाले लूट के शिकार यात्री को लक्ष्मीपुर पुलिस गंगटा थाना का क्षेत्र बताकर अपना पल्ला झाड़ लेती है. जबकि प्रशासनिक स्तर पर सीमा का कोई विवाद है ही नहीं और पूर्व में ही इस मामले का निबटारा हो चुका है. किंतु गंगटा एवं लक्ष्मीपुर पुलिस की बदहाल व्यवस्था से यात्री खुलेआम लूटे जा रहे. कई मामलों में तो लोग प्राथमिकी भी दर्ज करना मुनासिब नहीं समझते.
गंगटा जंगल में 20 दिनों में तीन बड़ी वारदात
2 नवंबर 2016 : गंगटा-लक्ष्मीपुर के चोरपुलवा के समीप हथियारबंद अपराधियों ने आधे दर्जन यात्री वाहनों पर सवार यात्रियों के साथ लूटपाट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को खेदाड़ा और गोली फायर किया. लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल रही.
17 नवंबर 2016 : गंगटा जंगल में अपराधियों ने लूटपाट की. दो दर्जन से अधिक वाहनों को अपना निशाना बनाया और लगभग 5 लाख रुपये के मोबाइल, नकदी एवं जेबरात की छिनतई की.
20 नवंबर 2016 : गंगटा जंगल में ही दर्जनों वाहनों के साथ लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया. दर्जनों वाहनों से लगभग 5 लाख से अधिक की लूट अपराधियों ने की.
28 नवंबर 2016 : गंगटा जंगल में ठाड़ी मोड़ के समीप सशस्त्र अपराधियों ने सुबह एवं शाम में तीन दर्जन से अधिक वाहनों के यात्रियों से लगभग पांच लाख की लूटपाट की. वहीं विरोध करने पर एक यात्री सुनील सिंह को गोली मार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement