हवेली खड़गपुर / संग्रामपुर : मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर एवं संग्रामपुर के तत्वावधान में मंगलवार को जीएसटी पंजीयन प्रक्रिया सुविधा पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें वाणिज्यकर पदाधिकारियों ने जीएसटी पंजीयन प्रक्रिया के संदर्भ में विस्तार से बताया. साथ ही व्यवसायियों से कहा गया कि पंजीयन से पूर्व वे अपना इमेल आइडी, बैंक खाता, मोबाइल नंबर को अपडेट कर लें. हवेली खड़गपुर के गोशाला मार्केट में आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष संजीव कुमार ने की. मुख्य अतिथि वाणिज्य कर के वरीय पदाधिकारी विनोद कुमार झा थे.
उन्होंने जीएसटी पंजीयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि व्यवसाय के प्रकार से संबंधित साक्ष्य, प्रमोटर्स का फोटो, प्राधिकृत हस्ताक्षर बनाये जाने का साक्ष्य प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता का फोटो व बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट देना जरूरी होगा. इस मौके पर योगेश्वर गोस्वामी, रेखा सिंह चौहान, सुधीर साह, महेश साह, राजेश केशरी, रामनाथ केशरी, सोनू कुमार, अयोध्या साह, प्रशांत कुमार, बबलू विश्वकर्मा, कमलेश्वरी साह सहित दर्जनों चेंबर सदस्य उपस्थित थे.
इधर संग्रामपुर के रामधनी भगत स्मृति भवन में आयोजित सेमिनार की अध्यक्ष चैंबर अध्यक्ष मनोज कुमार साह ने किया. जबकि संचालन विनोद केसरी कर रहे थे. वाणिज्य कर के उपायुक्त विनोद कुमार झा ने भी व्यवसायियों को पंजीयन की पूरी प्रक्रिया बतायी. उन्होंने कहा कि जीएसटी मंगलवार की रात से ही पूरे बिहार में लागू हो जायेगा. इसलिए सभी व्यापारी समय पर जुड़ जायें. मौके पर व्यवसायी पशुपति भगत, अमित कुमार भगत, अरुण कुमार केशरी, सुनील भगत, प्रमोद भगत मौजूद थे.