निर्मली : विशेष अभियान के तहत छापेमारी करते हुए निर्मली पुलिस ने शनिवार की रात नगर के वार्ड नंबर-02 व 09 से कुल 78 बोतल नेपाल निर्मित शराब बरामद की. थानाध्यक्ष मो नजीम उद्दीन ने बताया कि विशेष अभियान के तहत छापेमारी के दौरान नगर के वार्ड नंबर-02 निवासी अमृत मंडल के घर से 28 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले शराब बरामद की है.
वहीं वार्ड नं0-09 निवासी मीरा देवी के घर से 50 बोतल मामाश्री शराब बरामदगी हुई. हालांकि दोनों जगह सभी घरवाले शराब से भरा बैग छोड़कर फरार हो गये. अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह ने कहा कि शराबियों व शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने हेतु पुलिस अपनी पूरी भूमिका अदा कर रही है. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि शराबबंदी को पूर्णतः कायम रखने हेतु निर्मली पुलिस पूर्णतः तत्पर है.