मुंगेर : एक युवती को शादी का झांसा देकर लगातार कई सालों तक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती ने जमालपुर थाने को इसकी लिखित शिकायत की है. युवती ने आरोप लगाया है कि वैशाली के रहने वाले एक इंजीनियर ने उसका यौन शोषण किया लेकिन शादी दूसरी लड़की से रचाने जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती पटना की रहने वाली है. युवती की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने उसे उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पीड़िता के मुताबिक पांच साल पहले वैशाली के रहने वाले आरोपी युवक ने उससे शादी की बात कही थी. उसने पुलिस को दिये अपने लिखित शिकायत में कहा है कि पांच साल तक उसने यौन शोषण किया. शादी की बात कहने पर वह टाल देता था और कहता था कि अच्छी नौकरी मिलते ही शादी कर लूंगा. पीड़िता के मुताबिक उसे अचानक पता चला कि आरोपी लड़का जमालपुर की एक लड़की से शादी रचाने जा रहा है. लड़की के मुताबिक सूचना मिलने के बाद उसने इसकी लिखित जानकारी स्थानीय थाने को दी. पीड़िता के मुताबिक उसने पुलिस को यह भी बताया है कि आरोपी युवक उसे कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.