31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी आंख होगी मुंगेर शहर की निगरानी

एसपी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक व शहर के प्रबुद्ध लोग. विभिन्न संगठनों ने सहयोग का किया वायदा, विधायक व एमएलसी देंगे अपना फंड 100 स्थानों पर लगेगा कैमरा मुंगेर : शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधि एवं ध्वस्त होती व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस विभाग ने विशेष रणनीति बनायी है. अब […]

एसपी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक व शहर के प्रबुद्ध लोग.

विभिन्न संगठनों ने सहयोग का किया वायदा, विधायक व एमएलसी देंगे अपना फंड
100 स्थानों पर लगेगा कैमरा
मुंगेर : शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधि एवं ध्वस्त होती व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस विभाग ने विशेष रणनीति बनायी है. अब शहर की निगरानी तीसरी आंख यानी सीसी टीवी कैमरे द्वारा किया जायेगा. इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक बुलायी गयी. जिसमें विधायक विजय कुमार विजय सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
मुंगेर शहर के 64 स्थानों को पुलिस विभाग ने संवेदनशील स्थल के रूप में चिह्नित किया है. जहां सीसी टीवी कैमरा लगाने की जरूरत महसूस की जा रही. स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि सीसी टीवी कैमरा 100 स्थानों पर लगाया जाय. जिसमें वे अपने विधायक फंड से भी राशि पुलिस विभाग को उपलब्ध करायेंगे. वहीं एमएलसी तनवीर हसन के प्रतिनिधि सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने कहा कि एमएलसी फंड से भी मुंगेर पुलिस को इस कार्य के लिए राशि उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि आइटीसी, मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी कहा कि इस कार्य में उनलोगों का भरपूर सहयोग रहेगा.
शहर की सुरक्षा के लिए यह कदम सराहनीय है और संगठन इसके लिए मुंगेर पुलिस को मदद करेंगी. सीसीटीवी कैमरा के लिए बिजली बिल भुगतान एवं बिजली नहीं रहने पर कैसे कैमरा का संचालन होगा इस पर चर्चा हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक फंडिंग कमिटी बनायी जायेगी. जिसमें आम लोगों से मिलने वाली सहयोग राशि जमा होगी. कमिटि के निगरानी में बिजली बिल का भुगतान किया जायेगा. जबकि बिजली नहीं रहने पर जेनरेटर से कैमरे में विद्युत आपूर्ति की जायेगी.
एसपी आशीष भारती ने कहा कि शहर के 100 स्थानों पर सीसी टीवी लगाने के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. दिसंबर माह से इस व्यवस्था को लागू कर दिया जायेगा. सभी कैमरों को पुलिस नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जायेगा. हमेशा उसकी निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे. जो हर गतिविधि पर नजर रखेगी और कुछ भी गड़बड़ी होने पर उक्त स्थान के लिए संबंधित थाना अथवा नजदीक के पुलिस ओपी द्वारा कार्रवाई की जायेगी. मौके पर आइएमए के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, सचिव डॉ दीपक कुमार, मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संतोष अग्रवाल, आइटीसी के वाइपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
सात महीने में चार अॉपरेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें