गिरफ्तार अपराधी रंजन बिंद के साथ एसपी.
Advertisement
नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलनेवाला रंजन गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी रंजन बिंद के साथ एसपी. मुंगेर : नक्सलियों के नाम पर लेवी व रंगदारी वसूलने के आरोपित रंजन बिंद को मुंगेर पुलिस ने लखीसराय जिले के खगौर गांव से गिरफ्तार किया. हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी करने पर वहां से एक पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस […]
मुंगेर : नक्सलियों के नाम पर लेवी व रंगदारी वसूलने के आरोपित रंजन बिंद को मुंगेर पुलिस ने लखीसराय जिले के खगौर गांव से गिरफ्तार किया. हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव स्थित उसके घर पर छापेमारी करने पर वहां से एक पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
नक्सलियों के नाम…
एसपी आशीष भारती ने बताया कि टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय शिवनगर के शिक्षक कुमार शिवांग, बरियारपुर थाना क्षेत्र के फल व्यवसायी से रंगदारी व हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के राइस मिल संचालक से रंगदारी मामले के अनुसंधान में पता चला कि इन सभी मामलों में रंजन बिंद का हाथ है. एसडीपीओ हवेली खड़गपुर सुरेंद्र कुमार व सदर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया. टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लखीसराय जिले के टाउन थाना क्षेत्र खगौर गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से रंगदारी मांगने में प्रयोग किया हुआ सिम कार्ड व मोबाइल बरामद किया गया. उसके पास से कुल दो मोबाइल बरामद किया गया.
एसपी ने बताया कि रंजन बिंद का मुख्य पेशा रंगदारी और रंगदारी के लिए अपहरण करना है. पूर्व में वह नक्सली संगठन का सदस्य था. संगठन से निकलने के बाद वह नक्सलियों के नाम पर लेवी व रंगदारी वसूली करने लगा. उसके निशाने पर शिक्षक व व्यवसायी है. अप्रेल माह में भी उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. लेकिन वह हाल में ही जमानत पर बाहर निकला था. जेल से बाहर निकलते ही वह पुन: रंगदारी की मांगने का धंधा प्रारंभ कर देता है.
रंजन की जमानत होगी रद्द
एसपी आशीष भारती ने बताया कि मुंगेर जिले के विभिन्न थानों में रंजन बिंद के खिलाफ एक दर्जन से भी अधिक रंगदारी एवं रंगदारी के लिए अपहरण का मामला दर्ज है. कई मामले में उसे न्यायालय से जमानत मिल चुकी है. पुलिस द्वारा हर वैसे मामलों में रंजन बिंद का जमानत रद्द करने के लिए न्यायालय से अनुरोध किया जायेगा. छापेमारी में टेटियाबंबर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, बरियारपुर थानाध्यक्ष अभिनव दूबे सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement