मुंगेर : जिला इत्तेहाद कमेटी की ओर से प्रेस दिवस के पूर्व संध्या पर मंगलवार को जयप्रकाश उद्यान में विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका विषय था ” आज का मीडिया और समाज ”. सामाजिक मूल्यों पर आधारित मीडिया के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 17 पत्रकारों को विधायक विजय कुमार विजय एवं जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिटी के संरक्षक जफर अहमद ने की.
Advertisement
मुंगेर के 17 पत्रकारों को किया गया सम्मानित
मुंगेर : जिला इत्तेहाद कमेटी की ओर से प्रेस दिवस के पूर्व संध्या पर मंगलवार को जयप्रकाश उद्यान में विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका विषय था ” आज का मीडिया और समाज ”. सामाजिक मूल्यों पर आधारित मीडिया के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 17 पत्रकारों को विधायक विजय […]
विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि मीडिया का दायरा आज काफी बढ़ चुका है. उनके सामने चुनौतिया भी है. लेकिन हमारे मीडिया बंधु हर चुनौतियों का सामना करते हुए समाज में व्याप्त कुव्यवस्था को अपने पेपर व चैनल में दिखाते है और सरकार उसे दूर करने का प्रयास करती है. जनता और सरकार के बीच की सेतू है हमारी मीडिया. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि मीडिया को समाज का आइना कहा जाता है. मीडिया सीधे तौर पर जनता से जुड़ा है.
मीडिया पारदर्शिता के साथ विकास में भी सहायक है जो समाज को प्रगति की ओर ले जाने का काम करती है. मौके पर विधायक एवं जिलाधिकारी ने मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया. मौके पर एडीएम ईश्वरचंद्र शर्मा, जिप अध्यक्ष पिंकी देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, जदयू जिलाध्यक्ष बटेश्वर सिंह, जियाउर रहमान, श्रीकांत यादव, प्रभु दयाल सागर, शिशिर कुमार लालू, मुन्ना सिंह, पंकज यादव, राजेश कुशवाहा, संतोष सहनी, मनीष यादव सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement