31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतों में तैयार करें बीज, मिलेगा बाजार : डीएओ

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 15वीं बैठक में किसानों को मिला टिप्स कृषि यंत्रों के अत्याधुनिक तकनीकों को सीखने की जरूरत कम होंगे खेती के खर्चे मुंगेर : खेतों में लगाने के लिए जो बीज दूसरे राज्यों से महंगे दर मंगाये जाते हैं, उसे किसान अपने खेतों में भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए कृषकों […]

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 15वीं बैठक में किसानों को मिला टिप्स

कृषि यंत्रों के अत्याधुनिक तकनीकों को सीखने की जरूरत
कम होंगे खेती के खर्चे
मुंगेर : खेतों में लगाने के लिए जो बीज दूसरे राज्यों से महंगे दर मंगाये जाते हैं, उसे किसान अपने खेतों में भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए कृषकों को सिर्फ जागरूक होने की जरूरत है़ किसानों द्वारा तैयार किये गये बीजों की बिक्री के लिए आवश्यकतानुसार बाजार भी उपलब्ध कराया जायेगा़ ये बातें जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित वैज्ञानिक सलाहकार समिति की पंद्रहवीं बैठक को संबोधित करते हुए कही़ उन्होंने कहा कि समय बदल चुका है़ आबादी में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ कृषि योग्य भूमि का रकवा भी घटते जा रहा है़ ऐसे हालात में हमें अपने खेतों में फसल के उत्पदान को बढ़ाने की आवश्यकता है और आत्म निर्भर होने की जरूरत है़
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य डॉ आरपी शर्मा ने कहा कि पंजाब व हरियाणा के टेक्नीशियनों पर निर्भर रहने के बदले हमें वहां पर जाकर खुद से कृषि यंत्रों के अत्याधुनिक तकनीकों को सीखने की जरूरत है़ ताकि हमें अपने खेतों में काम के लिए दूसरे राज्य के टेक्नीशियन पर निर्भर नहीं रहना पड़े़ इससे किसानों के खर्चे में भी कमी आयेगी़ बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के निदेशक सह प्रसार शिक्षा डॉ आरएन सिंह, आकाशवाणी भागलपुर के कार्यक्रम अधिशासी (ग्राम जगत व खेती गृहस्थी कार्यक्रम) कुसुमाकर दूबे, कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक वैज्ञानिक मुकेश कुमार, यूकोआर सेटी निदेशक विनोद कुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भी किसानों को नयी तकनीक से कृषि कार्य करने पर होने वाले फायदे से अवगत कराया़ मौके पर दर्जनों प्रगतिशील किसान मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें