मुंगेर : जिले में उत्पन्न विधि व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर कर दिया. अधिकांश वैसे पुलिस पदाधिकारी हैं जिन्होंने दूसरे जिले से मुंगेर जिले में योगदान किया है और पुलिस केंद्र में पदस्थापन के इंतजार में थे.
Advertisement
21 पुलिसकर्मियों के तबादले इधर-उधर . पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने लिया निर्णय
मुंगेर : जिले में उत्पन्न विधि व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर कर दिया. अधिकांश वैसे पुलिस पदाधिकारी हैं जिन्होंने दूसरे जिले से मुंगेर जिले में योगदान किया है और पुलिस केंद्र में पदस्थापन के इंतजार में थे. हाल के दिनों में बड़े […]
हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का जिला ट्रांसफर हुआ है. इस कारण जिले में विधि व्यवस्था की समस्या हो गयी है. पिछले एक सप्ताह में मुंगेर में दो हत्या सहित कई वारदात हुई. इससे पुलिस की किरकिरी हो गयी. एसपी ने 21 पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए नये पदस्थापन स्थान पर योगदान करने का निर्देश दिया. विदित हो कि पांच दिन पूर्व भी एसपी ने कई थानेदारों को वापस बुला लिया और पुलिस केंद्र में योगदान करने का निर्देश दिया.
जिसमें संग्रामपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव, संग्रामपुर थाना के सअनि कौशल किशोर शर्मा सहित 6 दारोगा शामिल थे. इनमें अधिकांश ऐसे पुलिस पदाधिकारी थे जिनका दूसरे जिला में स्थानांतरण हुआ है.
इनका हुआ नया पदस्थापन
नाम पूर्व पदस्थापन नया पदस्थापन
पुअनि मो असलम खां पुलिस केंद्र रक्षितअनि(लाइन बाबू )
पुअनि जगदीश सिंह पुलिस केंद्र पूरबसराय ओपी
पुअनि अनिल कु सिंह पुलिस केंद्र तारापुर थाना
पुअनि अब्दुल जफर पुलिस केंद्र वासुदेवपुर ओपी
पुअनि हरिद्धार पांडेय पुलिस केंद्र संग्रामपुर थाना
पुअनि जयराम राय वासुदेवपुर ओपी पुलिस केंद्र
पुअनि देवकुमार सिंह संग्रामपुर थाना पुलिस केंद्र
सअनि ओम प्रकाश यादव पुलिस केंद्र सफियासराय ओपी
सअनि दीपक कुमार सिंह पुलिस केंद्र टेटियाबंबर थाना
सअनि मो. शाबीर हुसैन पुलिस केंद्र असरगंज थाना
सअनि सत्येंद्र कुंवर जमालपुर थाना नयारामनगर थाना
इनका हुआ नया पदस्थापन
नाम पूर्व पदस्थापन नया पदस्थापन
सअनि देवाशीष सिंह पुलिस केंद्र हेमजापुर ओपी
सअनि विजय कु. मिश्र पुलिस केंद्र धरहरा थाना
सअनि संजय कु. सिंह पुलिस केंद्र बरियारपुर थाना
सअनि मनन कु. सिंह पुलिस केंद्र लड़ैयाटांड़ थाना
सअनि ललन कु. सिंह पुलिस केंद्र जमालपुर थाना
सअनि मोहन कु. सिंह पुलिस केंद्र एसी-एसटी थाना
सअनि केदार यादव पुलिस केंद्र संग्रामपुर थाना
सअनि मो सफीरकुर पुलिस केंद्र खड़गपुर थाना
सअनि अक्षय कु पांडेय धरहरा थाना पूरबसराय ओपी
सअनि यमुना प्रसाद मुफस्सिल थाना पुलिस केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement