मुंगेर : राजद नेता मदन यादव के पिता देवन यादव की हत्या के मामले में 36 घंटे बाद भी मुंगेर पुलिस का हाथ पूरी तरह खाली है. न तो पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा सकी है और न ही हत्यारों की पहचान हो पायी है. मृतक के परिजन कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. परिजन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जबकि स्थानीय लोगों का मानना है कि परिजनों के पास हत्यारों की पहचान है. बावजूद दहशत में हत्यारे का नाम नहीं बताया जा रहा. गुरुवार की देर रात अपराधियों ने हेरुदियारा बांध पर झोपड़ी में धाबा बोल कर देवन यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जबकि उसके पुत्र छोटू कुमार अपराधियों की गोली से घायल होकर जीवन व मौत से जूझ रहा है.
घटना के दो दिन गुजर गये. लेकिन पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है. लोगों का मानना है कि राजद नेता मदन यादव का कई लोगों से ठेकेदारी को लेकर विवाद था. इधर पुलिस जमीनी मामला बता कर अनुसंधान कर रही है.