31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के बाद खौफजदा हैं नेता के परिजन

अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज मृतक के पुत्र राजद नेता पूर्व में जता चुके हैं अपनी जान-माल पर खतरा मुंगेर : सफियाबाद ओपी क्षेत्र के हेरूदियारा डकरा बांध पर राजद नेता के पिता देवन यादव के हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पुत्र तेजनारायण यादव के बयान पर छह अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी […]

अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
मृतक के पुत्र राजद नेता पूर्व में जता चुके हैं अपनी जान-माल पर खतरा
मुंगेर : सफियाबाद ओपी क्षेत्र के हेरूदियारा डकरा बांध पर राजद नेता के पिता देवन यादव के हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पुत्र तेजनारायण यादव के बयान पर छह अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. देवन यादव का एक अन्य पुत्र अपराधियों के गोली का शिकार होकर पटना में जीवन व मौत से जूझ रहा है. पूरा परिवार दहशत में है. जिसके कारण कोई कुछ बोलना नहीं चाहता. यहां तक कि घटनास्थल पर मौजूद तेजनारायण ने भी अपराधियों के नाम देने के बजाय अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.वैसे पुलिस का दावा है कि दो-तीन दिनों में मामले का उद‍्भेदन कर लिया जायेगा.
कई दबंग लोगों से मदन की लड़ाई : बताया जाता है कि मृतक का बड़ा बेटा मदन यादव राजद का नेता है. जो पार्टी में कार्यालय सचिव, जिला सचिव का पद संभाल चुका है. उसका बेहतर संबंध क्षेत्र के कई दबंगों से रहा है. जिसके कारण उसका कई विरोधी भी गांव में पैदा हो गया. पिछले दिनों एसपी ऑफिस के सामने जेल में बंद एक अपराधी के भाई ने मदन यादव की पिटाई कर दी थी जो मुंगेर स्टैंड का संचालन करता है. हाल के दिनों में मदन यादव ठेकेदारी से भी जुड़ गया. नगर निगम से हेरुदियारा में सड़क निर्माण को लेकर टेंडर निकाला था. जिसमें मदन ने भी टेंडर डाला था. जबकि उसे एक दबंग के साथ ही राजद के युवा नेता भी टेंडर डालने से मना किया था. बावजूद उसने टेंडर डाल दिया. जिसके कारण विवाद गहरा गया था.
जानमाल पर जता चुका है खतरा : मदन यादव पुलिस अधीक्षक एवं न्यायालय में आवेदन देकर पहले से ही अपने जान-माल पर खतरा की आशंका जताया था. जिसमें कई दबंग एवं कुछ राजद नेता के नामों की चर्चा भी की गयी है. लेकिन मुंगेर पुलिस उस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. फलत: अपराधियों का मनोबल बढ़ गया और उसने बीती रात मदन यादव के पिता व भाई को गोली मार दी. पिता की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि भाई गंभीर अवस्था में जीवन और मौत से जूझ रहा है.
कुछ भी बोलने से कर रहा इंकार : मृतक के पुत्र राजद नेता मदन यादव से जब घटना का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिस समय घटना घटी उस सम वह घर में सोया हुआ था.
लोगों से घटना की सूचना मिली. मेरे परिवार को किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. मैं घटनास्थल पर नहीं था. मेरा घायल छोटा भाई ही घटना के बारे में कुछ बता सकता है. इधर सफियासराय पुलिस का मानना है कि आपसी दुश्मनी के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. शीघ्र ही हथियारों की शिनाख्त कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें