असरगंज में दो मिनी गन फैक्टरियों का खुलासा, तीन गिरफ्तार
Advertisement
पुलिस को मिली सफलता
असरगंज में दो मिनी गन फैक्टरियों का खुलासा, तीन गिरफ्तार असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के चाखंड एवं गोरहो के बीच महानय नदी पर गुरुवार को दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. जहां से तीन लोगों को रंगेहाथ हथियार बनाते गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में एक निर्मित देशी कट्टा, एक अर्धनिर्मित पिस्टल व हथियार […]
असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के चाखंड एवं गोरहो के बीच महानय नदी पर गुरुवार को दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. जहां से तीन लोगों को रंगेहाथ हथियार बनाते गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में एक निर्मित देशी कट्टा, एक अर्धनिर्मित पिस्टल व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चाखंड-गोरहो के बीच महानय नदी पर मिनीगन फैक्टरी का संचालन हो रहा है. तारापुर डीएसपी टीएन विश्वास के नेतृत्व में असरगंज थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जहां से एक निर्मित कट्टा, एक अर्धनिर्मित पिस्टल, दो बैरल, दो बट, छेनी, हथोड़ी,
भांति व अन्य उपकरण बरामद किया गया. पुलिस ने विशनपुर निवासी मो सुभान, मो बबलू एवं गोरहो निवासी मो जब्बार को गिरफ्तार किया. विदित हो कि असरगंज के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों अवैध मिनीगन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. जहां से निर्मित अवैध हथियार सुलतानगंज से रेल मार्ग से ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है. जबकि संग्रामपुर सड़क मार्ग से झारखंड डिलिवरी की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर काम कर रही है. गिरफ्तार हथियार निर्माताओं से लगातार पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर छापेमारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement