बैंककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
मुंगेर : बैंककर्मियों का हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. जिसके कारण उपभोक्ता परेशान रहे. बैंककर्मियों ने कार्यालय के समक्ष अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की. विभिन्न मांगों को लेकर बैंककर्मी पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हैं.
जिसके कारण कारोबार पूरी तरह ठप रहा. मुंगेर शहर के भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक में ताले लगे रहे. लगातार दो दिनों तक बैंक हड़ताल के कारण आम लोग भी खासे परेशान रहे. क्योंकि एटीएम का भी सटर गिरा रहा. लगातार दो दिनों तक बैंकों के हड़ताल से प्रखंड वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
प्रखंड के नौवागढ़ी, बरदह, हसनपुर, दरियापुर व शंकरपुर स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं में हड़ताल रहने के कारण लोग रुपये के अभाव में अपने कार्य करने में विफल रहे. हवेली खड़गपुर से प्रतिनिधि के अनुसार बैंककर्मियों की देशव्यापी हड़ताल के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आम ग्राहकों के साथ व्यवसायी भी परेशान दिखे. अनुमंडल क्षेत्र के सभी बैंकों को दो दिवसीय हड़ताल के कारण बैंक में ताले लटके रहे. वहीं एटीएम के बंद रहने से भी लोगों को काफी परेशानी हुई.