विधायक के निजी सचिव दीपक ने कासिम बाजार थाने में दर्ज कराया मामला
Advertisement
विधायक के घर चोरी का प्रयास
विधायक के निजी सचिव दीपक ने कासिम बाजार थाने में दर्ज कराया मामला मुंगेर : मुंगेर में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. आये दिन चोरी की घटना घट रही है. मोटी रकम चोरी के मामले में तो प्राथमिकी दर्ज होती है. लेकिन अधिकांश चोरी के मामले थाने नहीं पहुंच पाते हैं. जिसके कारण […]
मुंगेर : मुंगेर में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. आये दिन चोरी की घटना घट रही है. मोटी रकम चोरी के मामले में तो प्राथमिकी दर्ज होती है. लेकिन अधिकांश चोरी के मामले थाने नहीं पहुंच पाते हैं. जिसके कारण चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है. यही कारण है कि चोरों ने रविवार की रात स्थानीय राजद विधायक विजय कुमार विजय के शास्त्री नगर स्थित आवास के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया. इस मामले में विधायक के निजी सचिव ने कासिम बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर रोड नंबर 6 में स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय का आवास है. रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की नियत से उनके मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन आवाज सुन कर लोग जग गये और हल्ला करने लगे. जिसके कारण चोर चोरी करने में असफल रहा.
विधायक के निजी सचिव दीपक कुमार सिन्हा ने कासिम बाजार थाना में छह अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि विधायक के साथ ही एक प्रोफेसर के घर का भी ताला तोड़ा. लेकिन लोगों के जग जाने के कारण चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. उन्होंने कहा कि राजद नेता सह वार्ड पार्षद सुनील राय के घर में भी कुछ दिन पहले चोरों ने घर का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर लिये थे. उस मामले में न तो चोरों की शिनाख्त हो पायी है और न ही समान बरामद हुए. इधर विधायक ने पुलिस अधीक्षक से शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना पर लगाम लगाने का अनुरोध किया है.
पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाएं
चार सितंबर 2016 को शहर के बड़ा बाजार में अारडी एंड डीजे कॉलेज के कर्मचारी के घर लगभग ढाई लाख रुपये की चोरी हो गयी थी.
इसके बाद 15 जुलाई 2016 को वार्ड पार्षद सुनील राय के कासिम बाजार ब्रह्म स्थान स्थित आवास में चोरी की घटना हुई थी. इसमें लगभग आठ लाख के जेवरात की चोरी हो गयी थी.
इसके बाद 12 जुलाई 2016 को संदलपुर में जयंती प्रसाद यादव सेविनिवृत्त शिक्षक के घर चोरी की घटना हुई थी.
13 जुलाई 2016 को शास्त्री नगर में भी चोरी की घटना हुई थी.
इसके अलावा खोजाबाजार में रामस्वरूप यादव के घर में चोरों ने चोरी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement